लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स की जीत में धोनी रहे नॉटआउट
नई दिल्ली
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) बन गई है। सीएसके ने 30 सितंबर (गुरुवार) को सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को छह विकेट से हराया। इस जीत के साथ सीएसके के खाते में कुल 18 प्वॉइंट्स हो गए हैं और धोनी एंड कंपनी ने प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है। इस मैच में कप्तान धोनी ने छक्के के साथ टीम को जीत दिलाई। धोनी 11 गेंद पर 14 रन बनाकर नॉटआउट लौटे और इस तरह से उन्होंने रविंद्र जडेजा के एक खास रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली।
आईपीएल में सफलतापूर्वक लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा बार नॉटआउट रहने के मामले में धोनी ने रविंद्र जडेजा की बराबरी कर ली है। यह 24वां मौका था, जब आईपीएल में रनों की पीछा करते हुए धोनी नॉटआउट रहे, इससे पहले यह रिकॉर्ड रविंद्र जडेजा के नाम अकेले दर्ज था और अब उनके साथ धोनी भी इस मामले में टॉप पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा धोनी ने आईपीएल में सीएसके की ओर से विकेटकीपर के तौर पर 100 कैच भी पूरे कर लिए। धोनी आईपीएल इतिहास के सबसे सफल विकेटकीपर हैं।
धोनी ने अभी तक 215 आईपीएल मैचों में 158 शिकार किए हैं। इसमें 119 कैच और 39 स्टंपिंग शामिल हैं। दूसरे नंबर पर दिनेश कार्तिक हैं, जिन्होंने 207 आईपीएल मैचों में कुल 146 शिकार किए हैं। सीएसके ने इस सीजन में कुल 11 मैच खेले हैं, जिसमें से 9 में टीम ने जीत दर्ज की है। सीएसके ने आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में अभी तक एक भी मैच नहीं गंवाया है।