दिवाली की रात इन जीवों का दिखना शुभ

देश का सबसे बड़ा त्योहार दिवाली आने में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं. मान्यता है कि उस दिन मां लक्ष्मी घर में प्रवेश करती हैं और सालभर परिवार में खुशहाली बरसाती हैं. यही वजह है कि माता लक्ष्मी के आगमन से पहले लोग अपने घरों की साफ-सफाई करने में जुट जाते हैं.  

शकुन शास्त्र के मुताबिक अगर दिवाली की रात को कुछ जीव आपको घर में या आसपास नजर आ जाएं तो इसे माता लक्ष्मी के आगमन का सूचक माना जाता है. आइए जानते हैं कि वे कौन से जीव हैं, जिनका दिवाली की रात दिखना शुभ माना जाता है.

छिपकली
छिपकली घरों में दिखने वाला एक सामान्य जीव है. जिसे हम अक्सर कमरे से भगाने की कोशिश करते हैं. हालांकि यह हमें कोई नुकसान नहीं पहुंचाती और मच्छर-मक्खी जैसे छोटे जीवों को खाकर घर की सफाई करती रहती है. शकुन शास्त्र के मुताबिक दिवाली की रात को छिपकली देखना शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि इससे घर में खुशियां और सुख-समृद्धि आने लगती है.

बिल्ली
शकुन शास्त्र के अनुसार दिवाली की रात घर में या आस-पास बिल्ली दिखना मां लक्ष्मी के आने का सूचक होता है. माना जाता है कि बिल्ली दिखने से घर में खुशहाली आने लगती है.

गाय
भारतीय संस्कृति में गाय हमेशा से एक पवित्र जीव रहा है. दूसरे शब्दों में कहा जाए तो गाय को देवत्व का प्रतीक माना जाता है. दिवाली की रात में गाय का दिखना बहुत शुभ माना जाता है. इसे घर में मां लक्ष्मी के आगमन का प्रतीक होता है. इससे परिवार के लोगों में स्नेह बढ़ता है और एका मजबूत होती है.

उल्लू
उल्लू को मां लक्ष्मी का वाहन माना जाता है. शकुन शास्त्र के मुताबिक दिवाली की रात उल्लू का दिखना बहुत शुभ माना जाता है. मान्यता है कि इससे साल भर घर में मां लक्ष्मी का वास बना रहता है.  इसको देखने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है.

छछूंदर
छछूंदर चूहे की तरह दिखने वाला एक छोटा जीव होता है. आमतौर पर इस जीव को घर में दिखना खराब माना जाता है. हालांकि शकुन शास्त्र में कहा गया है कि अगर दिवाली की रात को छछूंदर दिख जाए तो वह शुभ होता है. मान्यता है कि ऐसा करने से घर की आर्थिक तंगी दूर होती है और परिवार के सारे बिगड़े काम बनने लगते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *