प्लेऑफ की रेस हुई रोचक- राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर प्वॉइंट टेबल में लगाई छलांग

नई दिल्ली
इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) 2021 में शनिवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को राजस्थान रॉयल्स ने 7 विकेटसे हराया। इस जीत के साथ प्लेऑफ की रेस रोचक हो गई है। संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान अब आईपीएल 2021 की ताजा प्वॉइंट टेबल में छठें स्थान पर आ गई है। उसने मुंबई इंडियंस को पीछे धकेला। राजस्थान रॉयल्स के 10 प्वॉइंट हैं। लेकिन नो नेट रनरेट के आधार पर मुंबई से आगे हैं। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो वो हार के बावजूद प्वॉइंट टेबल में टॉप पर बनी हुई है। उसके 12 मैचों में 18 अंक हैं।

दूसरे नंबर पर दिल्ली का कब्जा है। उसके भी 18 अंक हैं लेकिन नेट रनरेट के आधार पर वो चेन्नई से पीछे है।आरसीबी इस प्वॉइंट टेबल पर पर तीसरे नंबर पर हैं। विराट की अगुवाई वाली आरसीबी के 11 मैचों में 14 प्वॉइंट है। केकेआर चौथे नंबर पर बनी हुई है। पंजाब किंग्स पांचवे नंबर पर है। मुबई इंडियंस को शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच हारने का नुकसान हुआ और वो अब प्वॉइंट टेबल में सातवें नंबर पर आ गई है। सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। वो आईपीएल14 की ताजा प्वॉइंट टेबल में आखिरी पायदान पर है। उसके तीन मैच बचे हैं वो कई टीमों का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना तोड़ सकती है। 

शनिवार को खेले गए मैच की बात करें चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाीजी करते हुए 4 विकेट खोकर 189 रन बनाए। चेन्नई की तरफ से ऋतुराज गायकवाड़ ने धमाकेदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने नाबाद 101 रन बनाए। 190 रनों के लक्ष्य को राजस्थान रॉयल्स ने 17.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। राजस्थान के लिए ओपनर यशस्वी जयसवाल ने 50 रन बनाए। उनके अलावा शिवम दुबे ने नाबाद 64 रन बनाए।। संजू सैमसन ने 21 रन बनाए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *