कार की बोनट पर अचानक आ गया सांप, अंदर बैठे कपल ने बनाया वीडियो

नई दिल्ली
सोशल मीडिया पर कभी-कभी ऐसे वीडियो वायरल हो जाते हैं जिसे देखकर लोग हैरान रह जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक कार जाती हुई दिख रही है और अचनाक उस कार की बोनट पर एक सांप दिख जाता है। इसके बाद कार के अंदर बैठा एक कपल डर जाता है लेकिन वह इस सांप का वीडियो बना लेता है। आखिरकार वह सांप वहां से निकल जाता है। दरअसल, इस वीडियो को यूट्यूब पर शेयर किया गया है। हालांकि यह नहीं बताया गया है कि यह वीडियो कहां का है और किस जगह का है लेकिन इस वीडियो को देखकर कई लोग डर गए, इतना ही नहीं कार में बैठे कपल भी इस घटना से डर गए। वीडियो में दिख रहा है कि कार में बैठा कपल हाइवे पर अपनी कार दौड़ा रहा है, ठीक इसी समय एक सांप उनकी बोनट पर दिख जाता है।

यह सांप तेजी से ऊपर चढ़ने की कोशिश करता है, जिसे देखकर वे दोनों डर गए। हालांकि यह सांप कार की रफ्तार तेज होने की वजह से फिसलता हुआ दिखाई दे रहा है। सांप बोनट पर खतरनाक तरीके से घूमता हुआ दिखाई देता है और जैसे ही गाड़ी की रफ्तार बढ़ती है सांप बोनट से फिसल जाता है। आखिरकार जब कार रोकी जाती है तब सांप उससे अलग होता है।यह जानकारी सामने नहीं आई है कि यह घटना किस देश की है। कार के अंदर से बनाया गया सांप का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में कार के अंदर बैठे कपल की आवाज भी आ रही है। लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *