भौरासा नगर परिषद के अकाउंटेंट 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

देवास
 देवास में टीएनसीपी विभाग में पदस्थ मानचित्रकार विजय दरियानी के इंदौर स्थित घर पर ईओडब्ल्यू के छापे के बाद फिर देवास में अधिकारी पर कार्रवाई हुई है। चार दिन पहले इओडब्ल्यू ने मानचित्रकार पर कार्रवाई की थी। इसके बाद उज्जैन लोकायुक्त ने भौंरासा में नगर परिषद के अकाउंटेंट को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा है। अकाउंटेंट ने 2 लाख से ज्यादा का बिल निकालने के लिए रिश्वत मांगी थी। पीड़ित की शिकायत पर सोमवार लोकायुक्त एसपी शैलेंद्रसिंह नेतृत्व में अकाउंटेंट को 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा।

जानकारी के अनुसार भौंरासा नगर परिषद का अकाउंटेंट हरिओम कछोले ने ठेकेदार मनीष यादव निवासी भौंरासा से पानी प्रदाय के बिल की राशि निकालने के एवज में 20 हजार हजार की रिश्वत मांगी थी। रिश्वत के चक्कर में अकाउंटेंट बिल नहीं निकाल रहा था। फरियादी ने परेशान होकर इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन शैलेंद्र सिंह चौहान से कर दी।

जिस सोमवार को सुबह टीम ने कार्रवाई की और अकाउंटेंट को रिश्वत लेते पकड़ा। अकाउंटेंट ने कुल बिल की राशि में 40 प्रतिशत रिश्वत की मांग की थी। पानी सप्लाई के बिल की कुल राशि करीब 2 लाख 22 हजार 360 बताई जा रही है। अभी एक लाख के पैमेंट के लिए 40 हजार रुपए रिश्वत मांगी गई थी। कार्रवाई में लोकायुक्त उज्जैन के निरीक्षक राजेंद्र वर्मा व टीम में आरक्षक नीरज ,विशाल, अनिल व संजय पटेल मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *