ड्राई डेड स्किन हटाने के घरेलु उपाय
आप यहां बताए जा रहे आसान और हर्बल घरेलू तरीकों के माध्यम से अपनी त्वचा की ऊपर परत पर जमा डेड स्किन सेल्स को कुछ ही मिनटों में साफ कर सकती हैं। इससे आपकी त्वचा अधिक क्लीन, जवां और फ्रेश नजर आएगी। यहां बताए जा रहे सभी घरेलू तरीके बहुत आसान और पूरी तरह सुरक्षित हैं। हर तरह की त्वचा पर इन्हें अप्लाई किया जा सकता है।
अक्सर होती है यह समस्या
त्वचा की कोशिकाएं लगातार बनती रहती हैं और डेड होती रहती हैं। लेकिन मौसम बदलने पर और ऋतु बदलने पर त्वचा पर जमा मृत कोशिकाएं अधिक हाइलाइट होती हैं। इसका कारण होता है, स्किन मैकेनिजम में हुए कुछ मौसम से प्रभावित होने वाले बदलाव। जैसे, गर्मी में पसीना अधिक आना, बरसात में उमस और चिपचिपाहट और सर्दी में रूखापन बढ़ना।
जब भी मौसम बदलता है उस दौरान शरीर भी अपनी त्वचा को पूरी तरह बदलता है। यही वजह कि कुछ समय तक पूरे शरीर पर कहीं-कहीं डेड स्किन सेल्स अधिक निकलती रहती हैं। हालांकि चेहरे, गर्दन, हाथों और पैरों पर जमा ये रूखी और डेड कोशिकाएं अधिक परेशान करती हैं।
सोया बड़ी से साफ करें
आप डेड स्किन सेल्स को सोया बड़ी की मदद से पूरी तरह साफ कर सकती हैं। इसके लिए आप सोया बड़ी को कूटकर इसका पाउडर बना लें। इसके लिए इलायची और अदरक कूटने वाले इमामदस्ते का उपयोग कर सकती हैं।
चेहरा और गर्दन साफ करने के लिए बड़े आकार की दो सोया बड़ी काफी हैं। जबकि अगर पूरी बॉडी को क्लीन करना है तो 7 से 8 पीस सोया बड़ी चाहिए होंगी। इन्हें कूटने के बाद नारियल तेल में मिक्स करें और तैयार मिक्स से त्वचा पर जमा मृत कोशिकाओं को स्क्रब करते हुए हटा लें। फिर ताजे पानी से स्नान कर लें।
ग्लो बढ़ाने का तरीका
सप्ताह में सिर्फ दो बार अपनी स्किन पर सोया बड़ी और नारियल तेल मिक्स लगाकर आप अपनी स्किन का ग्लो बढ़ा सकते हैं। ऑफिस गोइंग मेल और फीमेल्स को इस हर्बल स्क्रब का उपयोग जरूर करना चाहिए। क्योंकि पलूशन से अधिक एक्सपोजर के कारण आपकी त्वचा अधिक तेजी से खराब होती है। यह स्क्रब आपको यूथफुल स्किन देता है। वो भी बिना एक्स्ट्रा पैसा खर्च किए।
दही और चावल का आटा
दो चम्मच दही और एक चम्मच चावल का आटा मिक्स करके आप अपने चेहरे और गर्दन को स्क्रब कर सकती हैं। ऐसा करने से आपकी स्किन जवां, ग्लोइंग और निखरी नजर आती है। साथ ही एक बार में ही पूरी की पूरी डेड स्किन इस स्क्रब से निकल जाती हैं। याद रखें स्क्रब सिर्फ 4 से 5 मिनट तक करना होता है।
कोहनी और घुटने की सफाई
दही और चावल का स्क्रब कोहनी और घुटने पर जमा मृत कोशिकाओं को साफ करने के साथ ही त्वचा को बहुत सॉफ्ट और स्मूद बनाता है। दही और चावल का स्क्रब कोहनी और घुटने का कालापन दूर करने का काम भी करता है। आप सप्ताह में दो बार इस स्क्रब को पूरे शरीर पर उपयोग करें और बेदाग जवांं निखार को इंजॉय करें।