नई रेलवे समय-सारणी मे कुछ गाडियो के समय मे आंशिक बदलाव
रायपुर
दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत आने वाले कुछ रेलवे स्टेशनों की समय सारणी में 1 अक्टूबर से आंशिक परिवर्तन किया गया हैं। गाडियों के परिचालन में प्रस्थान से आगमन तक के समय में गति बढाते हुये कई घंटो की परिचालन समय की बचत होती है। 1 अक्टूबर से लागू होने वाली नई रेलवे समय-सारणी में इस रेलवे से होकर होकर गुजरने 18 गाडि?ा का परिचालन समय दक्षिण पूर्व रेलवे के कुछ स्टेशनों में से बदलाव किया गया है। अन्य स्टेशनों में समय सारणी यथावत रहेगी।