रेलवे कर्मी ने की आत्महत्या
बिलासपुर
रेलवे क्षेत्र के एनई कॉलोनी के मकान नंबर 992/1 में रहने वाले रेलवे कर्मी 34 वर्षीय रविंद्र गोच्ची न सोमवार की सुबह अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फांसी लगाने से पूर्व रविन्द्र ने अपनी पत्नी से फोन पर बात कर बच्चों का ध्यान रखने को कहा।
रविंद्र गोच्ची मूलत: ओडिशाके पूरी के निवासी थे और यहां वे अकेल रहकर रेलवे में नौकरी करते थे। बताया जाता है कि रविन्द्र गोच्ची डीआरएम आॅफिस में कार्यालय सहायक के पद पर पदस्थ थे। रविन्द्र द्वारा आत्महत्या किये जाने की सूचना पुलिस को पड़ोसियों के द्वारा दी गई। बताया जाता हे कि पत्नी से सुबह फोन पर बच्चों का ख्याल रखना कहकर फोन बंद कर देने पर पत्नी आशंकित हो गई और उसने गोच्ची के मित्र को घर जाकर देखने को कहा। मित्र और पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया परिजनों के आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम किया जायेगा। पुलिस ने मकान को सील कर दिया है।