आर्यन की गिरफ्तारी के बाद शाहरुख के घर पहुंचे सलमान
आर्यन खान की ड्रग्स केस में गिरफ्तारी के बाद सलमान खान रविवार देर रात शाहरुख खान के घर पहुंचे। इस बीच बिग बॉस शो की एंकरिंग के दौरान सलमान ने कहा कि मुझे और संजू को जितनी लाइफ लाइन मिली है, शायद ही किसी और को मिली हों। इसके लिए भगवान का बहुत-बहुत शुक्रिया। सलमान ने यह बात आर्यन की गिरफ्तारी के दिन ही कही। उधर, शाहरुख के बंगले मन्नत के बाहर दिन भर फैन्स की भीड़ रही। लोग मस्ती भरे मूड में बंगले की नेमप्लेट के साथ सेल्फी लेते रहे। वैसे तो छुट्टी वाले दिन सेलेब्स के घरों के बाहर काफी फैंस मौजूद रहते हैं, लेकिन आर्यन की गिरफ्तारी के कारण मन्नत के बाहर लोगों की खासी भीड़ देखी गई। कई लोग इस उम्मीद में भी बंगले के सामने खड़े थे कि शायद मन्नत में पुलिस की कोई कार्रवाई हो या कोई टीम यहां आकर छापा मारेगी। कई लोग शाहरुख की एक झलक पाने के लिए बेताब थे। कुछ लोगों को भरोसा था कि आमतौर पर सेलेब्स बंगले के बाहर आते-जाते कम दिखाई देते हैं, लेकिन आर्यन की गिरफ्तारी के बाद शायद शाहरुख को बार-बार आते-जाते देख सकेंगे।