हाईकोर्ट की मंजूरी,नए प्लान के अनुसार बनेगी डुमना रोड

जबलपुर
 मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से डुमना के बीच प्रस्तावित रोड नए प्लान के अनुसार बनाने की मंजूरी राज्य सरकार को दे दी है। मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक व जस्टिस विशाल धगट की युगलपीठ ने मामले की अगली सुनवाई 20 अक्टूबर को निर्धारित की है।

सुनवाई के बाद दी गई मंजूरी : जबलपुर निवासी पर्यावरणविद निकिता खंपरिया की ओर से दायर जनहित याचिका में कहा गया है कि रादुविवि से डुमना एयरपोर्ट तक फोरलेन रोड का निर्माण किया जा रहा है। फोरलेन सड़क के लिए बड़े पैमाने पर हरे-भरे वृक्षों को काटा जा रहा है। वृक्षों को काटने के लिए केंद्र सरकार के पर्यावरण मंत्रालय से अनुमति नहीं ली गई है। इस मामले में कोर्ट-मित्र अधिवक्ता अंशुमन सिंह ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि फोरलेन रोड दो हिस्सों में बन रही है। रादुविवि से डुमना नेचर पार्क तक 15 मीटर की फोरलेन रोड है। डुमना नेचर पार्क से एयरपोर्ट तक 27 मीटर की रोड है। यहां पर साइकिल ट्रेक और फुटपाथ भी बनना है। रिपोर्ट में कहा गया कि डुमना नेचर पार्क से एयरपोर्ट तक रोड 15 मीटर बनाई जाए। रोड के दोनों तरफ फेंसिंग लगाई जाए। फेंसिंग के बाद पौधारोपण किया जाए। उसके बाद साइकिल ट्रेक और फुटपाथ का निर्माण किया जाए। इससे लगभग 700 पेड़ कटने से बचेंगे। राज्य सरकार की ओर से स्वप्निल गांगुली ने बताया कि कोर्ट-मित्र की सिफारिश के आधार पर रोड निर्माण का नया प्लान तैयार किया गया है। सुनवाई के बाद हाई कोर्ट ने रोड निर्माण को मंजूरी प्रदान कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *