सान्या मल्होत्रा स्टारर मीनाक्षी सुंदरेश्वर 5 नवंबर को ओटीटी पर होगी रिलीज
सान्या मल्होत्रा और अभिमन्यु दसानी की अपकमिंग फिल्म मीनाक्षी सुंदरेश्वर की रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है। फिल्ममेकर करन जौहर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। करन ने इस पोस्ट में बताया है कि फिल्म 5 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। उन्होंने पोस्ट में लिखा, इस त्योहार के मौके पर अनोखी और सुपर क्यूट लव स्टोरी को देखने के लिए तैयार हो जाइए हमारे साथ। मीनाक्षी सुंदरेश्वर 5 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर आ रही है।" साथ ही उन्होंने अपने पोस्ट में फिल्म सान्या और अभिमन्यु की फिल्म से एक रोमांटिक फोटो भी शेयर की है। यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म तमिलनाडु के मदुरै की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी। यह फिल्म एक युवा कपल के ट्रायल्स और उनकी समस्याओं को रेखांकित करेगी। फिल्म में सान्या के किरदार का नाम है मीनक्षी और अभिमन्यु, सुंदरेश्वर की भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन विवेक सोनी ने किया है। इस फिल्म का निर्माण धर्मैटिक एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया गया है। इस फिल्म में रिश्तों के विभिन्न पहलुओं, संयुक्त परिवार और एक नई शादी के उथल-पुथल को फिल्माया जाएगा।