बानमाेर में खड़े ट्रक से यूपी पुलिसकर्मियों की कार टकराई, 3 की मौत

 मुरैना
 मुरैना में एक मामले में दबिश देने आई यूपी पुलिस की टीम बीती रात काे सड़क हादसे का शिकार हाे गई। पुलिस की कार बानमाेर और नूराबाद के बीच मार्डन ब्रेड फैक्ट्री के पास खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में तीन पुलिसकर्मियाें की माैत हाे गई है, जबकि दाे की हालत गंभीर बताई गई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी माैके पर पहुंच गई। इसके बाद घायलाें की गंभीर हालत काे देखते हुए ग्वालियर के जेएएच अस्पताल भेज दिया गया है। साथ ही शवाें काे डेडहाउस पहुंचा दिया गया है।

अलीगढ़ के इगलासा थाना पुलिस एक मामले में दबिश देने के लिए बीते राेज मुरैना के लिए रवाना हुई थी। इस टीम में ड्रायवर सहित पांच लाेग शामिल थे। पुलिसकर्मियाें की कार मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात काे बानमाेर और नूराबाद के बीच एक खड़े ट्रक में घुस गई। हादसा इतना जबर्दस्त था कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हाे गई। एसपी देहात शुभम पटेल के अनुसार हादसे में एसआइ मनीष चाैधरी निवासी गाजियाबाद, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार एवं कांस्टेबल पवन चाहर निवासी आगरा की माैत हाे गई है। जबकि सिपाही रामकुमार निवासी आगरा एवं गाड़ी का ड्रायवर बुरी तरह से घायल हुआ है। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस टीम भी माैके पर पहुंच गई। इसके बाद कार में फंसे घायलाें काे स्थानीय लाेगाें की मदद से बाहर निकालकर ग्वालियर के जेएएच अस्पताल पहुंचाया गया है। जबकि मृतकाें के शवाें काे भी पीएम के लिए जेएएच भेज दिया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए हादसे के कारणाें काे जानने का प्रयास कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *