डुमरांव के मतदान केद्रों पर वोटर्स को लग रही है वैक्सीन, पगडंडी के सहारे पहुंचे मतदाता
पटना
बिहार में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है। इस चरण में 35 जिलों के 50 प्रखंडों में वोट डाले जा रहे हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार शांतिपूर्ण मतदान कराने को लेकर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं। मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा। तीसरे चरण में 30,38,427 पुरुष मतदाता, 27,59,756 महिला मतदाता एवं 196 अन्य मतदाता सहित कुल 57,98,379 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस चरण में कुल 23,128 सीटों के लिए चुनाव होगा। इनमें पंचायत सदस्य के 10240, पंच के 10,240, मुखिया के 753, पंचायत समिति सदस्य के 1034, सरपंच के 753 व जिला परिषद सदस्य के 108 सीटों के लिए चुनाव होगा।
– भोरे प्रखंड की हुस्सेपुर पंचायत में मतदान करने आए मतदाताओं ने बीडीओ पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। तिवारी चकिया बूथ पर मतदाताओं ने किया हंगामा।
– पूर्णिया जिला के भवानीपुर और बी कोठी प्रखंड में करीब 12% मतदान हो चुका है। महिलाओं की काफी भीड़ मतदान केंद्रों पर उमड़ पड़ी है।
– डुमरांव प्रखंड में मतदान को लेकर महिला वोटरों में उत्साह है। नंदन पंचायत के कन्या मध्य विद्यालय बूथ संख्या 203, 204 और 205 पर जाने के लिए पहुंच पथ नहीं है। मतदाता धान के खेत के बीच पगडंडियों के सहारे पहुंच रहे हैं।
– डुमरांव प्रखंड के लाखनडिहरा गांव में मतदान केंद्र संख्या 212 पर खराब ईवीएम के कारण कुछ समय के लिए मतदान रूका रहा। बाद में ईवीएम को ठीक कर मतदान की प्रक्रिया शुरू कराई गई। इससे कुछ देर के लिए वोटरों की लंबी लाइन लग गई थी।