मुख्यमंत्री चौहान ने कोविड -19 अनुकंपा नियुक्ति और बाल सेवा योजना के हितग्राहियों को प्रदान किए नियुक्ति और स्वीकृति-पत्र
भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मिंटो हाल भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति योजना में प्रतीकात्मक रूप से हितग्राहियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। मुख्यमंत्री चौहान ने हितग्राही राजेन्द्र कुमार, अजय वर्मा, जुबेर खान, राकेश श्रीवास, लव कुमार बाथम, विजय धारकर, लव प्रसाद सूर्यवंशी, हर्षद पाल, विजित मालवीय,आलोक कौशल सहित अन्य हितग्राहियों को नियुक्ति-पत्र प्रदान। योजना में आज कुल 239 हितग्राहियों को प्रदेश के विभिन्न जिलों में नियुक्ति-पत्र प्रदान किए गए।
मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति योजना राज्य शासन के नियोजन में कार्यरत समस्त नियमित,स्थाई कर्मी, कार्यभारित एवं आकस्मिकता निधि से वेतन पाने वाले दैनिक वेतनभोगी, तदर्थ,संविदा, कलेक्टर दर, आउट सोर्स, मानदेय के रूप में कार्यरत शासकीय सेवक, सेवा युक्तों की कोविड संक्रमण से मृत्यु होने पर उनके परिवार के पात्र एक सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की जाती है। इस योजना की अवधि 1 मार्च 2021 से 30 जून 2021 तक रखी गई। अगर सेवायुक्त योजनावधि में कोविड-19 पॉजिटिव था लेकिन उसकी मृत्यु योजनावधि समाप्त होने के पश्चात परंतु कोविड-19 पॉजिटिव होने के 60 दिन के भीतर हो जाती है तब भी अनुकंपा नियुक्ति की पात्रता का प्रावधान किया गया है। योजना में राज्य में कुल 1645 आवेदन प्राप्त हुए थे जिनमें से 553 पात्र आवेदकों को नियुक्ति ओदश दिए जा चुके हैं तथा 131 सांख्येतर पदों का निर्माण किया गया है।
मुख्यमंत्री चौहान ने मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना के स्वीकृति-पत्र प्रदान किए
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना पात्र हितग्राहियों को स्वीकृति-पत्र प्रदान किए। इन में भोपाल जिले के लक्ष्य देव, अमान अली, हर्ष नाहटा, इशिका मालवीय, इशिका दुबे, यासिर खान, तृप्ति शर्मा, सुषमा रायकवार, रंजना राजभर एवं किरन राजपूत को स्वीकृति-पत्र प्रदान कर लाभान्वित किया गया। इसी तरह रायसेन जिले के सूरज बाजपेयी, माबिया, साबिया, विशाल कुशवाह एवं यश कुशवाह तथा सीहोर जिले की सुंदर बाई, अर्पित वर्मा, मंजू अहिरवार, प्रिया मालवीय एवं इलमा शकील को स्वीकृत पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में एक क्लिक के माध्यम से मुख्यमंत्री चौहान ने 282 बाल हितग्राहियों के संरक्षकों को प्रतिमाह 5 हजार रूपये प्रति हितग्राही के मान से कुल 14 लाख 10 हजार रूपये की राशि प्रतिमाह प्रदान करने की स्वीकृति दी गई।
कोविड-19 के कारण अनाथ हुए बच्चों को शिक्षा, भोजन और अन्य व्यवस्थाओं के लिए राज्य सरकार द्वारा मदद की जा रही है।