सर्राफा बाजार में सोने के रेट में बदलाव, चांदी की चमक हुई फीकी 

नई दिल्ली
दशहरा, दिवाली, करवाचौथ और छठ पूजा जैसे त्योहरों को देखते हुए सर्राफा बाजारों की रौनक बढ़ने लगी है। अपने ऑल टाइम हाई रेट से सोना अभी 9313 रुपये सस्ता है। हालांकि आज यानी शुक्रवार को सर्राफा बाजारों में सोने का भाव में मामूली बढ़ोतरी हुई है, जबकि चांदी की रंगत उतरी है। 

आज 24 कैरेट सोना महज 23 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 46941 रुपये पर पहुंच गया। अगर इसमें जीएसटी जोड़ लें तो यह करीब 50000 का हो जाएगा।  वहीं, चांदी का हाजिर भाव गुरुवार के मुकाबले 453 रुपये प्रति किलो गिरकर  60932 रुपये पर आ गया है।  अब 24 कैरेट शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट 56126 रुपये से केवल 9313 रुपये सस्ता है। वहीं, चांदी पिछले साल के अधिकतम रेट 76004 रुपये से 15076 रुपये सस्ती है। 

3 फीसद जीएसटी और मेकिंग चार्ज अलग

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक गुरुवार के बंद भाव के मुकाबले शुक्रवार को 18 कैरेट सोना जहां 17 रुपये महंगा होकर 35206 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से खुला तो 23 कैरेट सोने का रेट 23 रुपये चढ़कर अब 46753 रुपये पर पहुंच गया है। जबकि, 22 कैरेट गोल्ड का रेट 42998 रुपये प्रति 10 ग्राम है। अगर 14 कैरेट गोल्ड की बात करें तो यह अब 27460 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से बिक रहा है। इस पर 3 फीसद जीएसटी और मेकिंग चार्ज अलग से है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1500 रुपये का अंतर आ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *