IPL 2021: ग्रुप स्टेज के सभी मुकाबले हुए समाप्त, प्वॉइंट टेबल में कहां है कौन सी टीम
नई दिल्ली
इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) 2021 में शुक्रवार को दो मुकाबले खेले गए। इन मुकाबलों के बाद प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीमों की तस्वीर साफ हो गई। कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 14 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बनी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रोमाचंक मुकाबले में दिल्ली को मैच की आखिरी बॉल पर हराया। इस हार के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स प्वॉइंट टेबल में टॉप पर है। आरसीबी जीत के बावजूद प्वॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स दूसरे नंबर पर है। केकेआर प्वॉइंट टेबल में चौथे नंबर पर है। उसने गुरुवार को राजस्थान को हराया था।
वहीं मुंबई इंडियंस ने शुक्रवार को दिन के दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 42 रन से हराया। इसके बावजूद वो प्लेऑफ में जगह नहीं पाई। मुंबई के इस जीत के बाद 14 प्वॉइंट हो गए। लेकिन केकेआर को हराने के लिए उसको जिस अंतर से जीतना था वो टीम नहीं कर पाई और प्लेऑफ की लिस्ट से बाहर हो गई। पंजाब किंग्स प्वॉइंट टेबल में छठे नंबर पर है। प्वॉइंट टेबल में सातवें नंबर पर राजस्थान रॉयल्स है। सनराइजर्स हैदराबाद के अभियान का अंत हार के साथ हुआ। वो 6 अंको के साथ प्वॉइंट टेबल में सबसे नीचे रही। ग्रुप स्टेज के सभी मुकाबले कल समाप्त हो गए।
KKR प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम,पहले एलिमिनेटर में RCB से भिड़ेगी
टीम मैच खेल जीते हारे टाई नो रिजल्ट नेट रनरेट प्वॉइंट्स
दिल्ली कैपिटल्स 14 10 4 0 0 +0.481 20
चेन्नई सुपरकिंग्स 14 9 5 0 0 +0.455 18
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 14 9 5 0 0 -0.140 18
कोलकाता नाइट राइडर्स 14 7 7 0 0 +0.587 14
मुंबई इंडियंस 14 7 7 0 0 +0.116 14
पंजाब किंग्स 14 6 8 0 0 -0.001 12
राजस्थान रॉयल्स 14 5 9 0 0 -0.993 10
सनराइजर्स हैदराबाद 14 3 11 0 0 -0.545 6
कल हुए मुकाबलों की बात करें तो श्रीकर भरत (नाबाद 78) और ग्लेन मैक्सवेल (नाबाद 51) के शानदार पारी के दम आरसीबी ने आईपीएल 2021 के 56वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को सात विकेट से हरा दिया। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 164 बनाए। इस लक्ष्य को आरसीबी ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।
वहीं एक और अन्य मुकाबले में मुंबई ने हेदराबाद को 42 रनों सें हराया। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 235 रन बनाए। मुंबई की तरफ से ईशान किशन ने 84 और सूर्यकुमार यादव ने 82 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद 20 ओवर में आठ विकेट पर 193 रन ही बना सकी। हैदराबाद की तरफ से मनीष पांडे ने 69 रन बनाए।