बच्चों की सेहत परखी गई, बड़ों ने किया रक्तदान

भिलाई
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर लायंस क्लब भिलाई पिनेकल की ओर से जारी सेवा सप्ताह में विविध आयोजन किए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत क्लब ने चौथे दिन मेगा शिशु स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन पिनेकल कार्यालय मॉडल टाउन में और पांचवे दिन मेगा रक्त दान शिविर का आयोजन शंकरा कॉलेज जुनवानी रोड के सभागार में किया गया।

क्लब की अध्यक्ष लायन रेविका बेदी ने बताया कि इस शिविर में बच्चों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में कुल 205 पंजीयन हुआ। इस दौरान स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता का आयोजन तीन श्रेणियों में किया गया। जिसमें 0 से 3 साल प्रथम, 4 से 6 साल द्वितीय एवं 7 से10 साल तृतीय श्रेणियां रखी गईं। सभी श्रेणी के साथ सांत्वना पुरुस्कार की घोषणा कर दी गई है। जिन्हें सेवा सप्ताह समापन पर सम्मानित किया जाएगा।

सचिव उर्मिला ताओरी ने बताया स्वास्थ्य परीक्षण के बस्ती के कुपोषित बच्चों का भी पता चला। कोषाध्यक्ष लायन निधि कुमार ने बताया कि शिविर में मरीजों को दवाएं भी दी गई। चार्टर अध्यक्ष लायन विभा भूटानी ने बताया कि कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए बिना मास्क वाले मरीजों को कैंप में प्रवेश वर्जित किया गया। उन्होंने बताया की कुपोषित बच्चों के लिए लायंस क्लब भिलाई पिनेकल द्वारा जल्द ही ठोस निर्णय लिया जाएगा। यह शिविर लायन डॉक्टर अतिंद्रे जैन के सहयोग से हुआ। इसी तरह पांचवें दिन रक्तदान शिविर शंकरा कॉलेज में हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *