महिला जज की कार चोर निकली पुरानी नौकरानी

बिलासपुर
महिला जज की कार चोरी मामले में चोर और कोई नही बल्कि जज के यहा काम करने वाली पुरानी नौकरानी और उसका चालक पति निकला । पुलिस ने चोर दंपत्ती को गिरफ्तार कर लिया है ।

पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपियो का नाम पूजा साहू और उसके पति का नाम कमल साहू बताया है ।पुलिस  द्वारा  की गयी पूछताछ मे पूजा ने बताया कि जज आए दिन उसे डांटती और प्रताड़ित करती थी, इसलिए उसने चोरी की योजना बनाई थी। पूछताछ में दंपती ने बताया कि उन्होंने कई इलाकों से बाइक भी चोरी की है। कुछ दिन पहले कोर्ट परिसर से चोरी हुई कार को पुलिस ने सकरी क्षेत्र के गोकुलधाम के पास जब्त किया था। कार मिलने के बाद पुलिस को सीसीटीवी  फुटेज मिला था, जिसके आधार पर उनकी तलाश की जा रही थी।

फुटेज में एक युवक कार छोड़कर जाता दिख रहा था। वहीं, थोड़ी दूर जाने के बाद युवक एक युवती के साथ एक्टिवा पर नजर आ रहा है। इस दौरान पुलिस को युवक-युवती के एक्टिवा का नंबर पता चला। इसके जरिए पुलिस आरोपियों तक आसानी से पहुंच गयी।

पत्रकारो को जानकारी देते हुए पुलिस कप्तान दीपक झा ने बताया कि उसलापुर निवासी कमल साहू व पूजा साहू दोनों ने मिलकर जज की कार चोरी की थी। दोनों से पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि दोनों पति-पत्नी हैं। पूजा साहू जज के यहां नौकरानी थी। तब जज उसे आए दिन डांटती व प्रताड़ित करती थी। इसके चलते उसे काम छोड दिया था । यही वजह है कि जज को परेशान करने के लिए उसने अपने वाहन चालक पति के साथ मिलकर कार चोरी की थी।

आरोपियों ने बताया कि उन्होंने कार चोरी करने के बाद नंबर बदल दिया था, जिससे पुलिस को चकमा दिया जा सके। आरोपी पति पत्नी से पूछताछ में पता चला कि पति पेशे से ड्राइवर है। इससे पहले भी उन्होंने मिलकर बाइक चोरी की थी। पुलिस ने दोनों से पूछताछ के आधार पर अब तक पांच बाइक बरामद की है, जिसे दोनों पति पत्नी ने मिलकर चोरी किया था। दोनों ने पुलिस को बताया कि कवर्धा, मुंगेली व पथरिया सहित आसपास के इलाकों से उन्होंने आधा दर्जन से अधिक बाइक चोरी की है। उनसे पूछताछ के बाद पुलिस चोरी की अन्य बाइक को भी बरामद करने का प्रयास कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *