आज लखीमपुर कांड के विरोध में महाराष्ट्र बंद
मुंबई
महाराष्ट्र विकास अगाड़ी (एमवीए) गठबंधन – जिसमें एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना शामिल हैं – ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में चार किसानों की हत्या के विरोध में सोमवार (11 अक्टूबर) को राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया है। लखीमपुर खीरी जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर तिकुनिया में हुई हिंसा में आठ लोगों की मौत हो गई थी। उनमें से चार किसान थे, जिनके बारे में स्थानीय लोगों का दावा है कि 3 अक्टूबर को एक एसयूवी, जो कथित तौर पर केंद्रीय मंत्री के बेटे के काफिले का हिस्सा थी, उनके ऊपर से गुजर गई और उनकी मौत हो गई।
बंद के मद्देनजर राज्य की राजधानी मुंबई में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस ने रविवार को कहा कि कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए कड़ी गश्त की जाएगी। समाचार एजेंसियों ने पुलिस के हवाले से बताया कि महाराष्ट्र राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) की तीन कंपनियों, 500 होमगार्ड और स्थानीय शस्त्र इकाइयों के 700 जवानों के साथ रणनीतिक बिंदुओं पर हड़ताली भंडार भी तैनात किए जाएंगे।
छत्रपति शिवाजी मार्केट यार्ड ट्रेडर्स एसोसिएशन ने भी घोषणा की है कि सोमवार को सभी फल, सब्जी, प्याज, आलू बाजार बंद रहेंगे। व्यापारी संघ ने भी सभी सदस्यों से सोमवार को अपना व्यापार बंद रखकर बंद का समर्थन करने की अपील की है। उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे सोमवार को अपनी कृषि उपज मंडी में न लाएं। बंद के दौरान आवश्यक सेवाओं का संचालन जारी रहेगा।