फ्रांस ने जीता UEFA नेशंस लीग खिताब, फाइनल में स्पेन को 2-1 से हराया
मिलान
रविवार को यूईएफए नेशंस लीग का फाइनल मुकाबला खेला गया। इस खिताबी मैच में विश्व चैंपियन फ्रांस ने स्पेन के 2-1 से हराकर विजेता बना। इस दौरान कैलियन म्बाप्पे ने 10 मिनट शेष रहते अपनी टीम के लिए विजयी गोल दागा। फ्रांस ने इस मैच में उसी तरह से वापसी करते हुए मुकाबला जीता जैसे उसने बेल्जियम के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में किया था। फ्रांस अब पुर्तगाल के बाद इस लीग को जीतने वाला दूसरा देश बन गया है। साल 2019 में पुर्तागाल ने यह खिताब अपने नाम किया था।
पहले हाफ में दोनों टीमें गोल करने में नाकाम रहीं। इस दौरान दोनों तरफ से जबरदस्त आक्रमण किया गया लेकिन रक्षा पंक्ति मजबूत होने के चलते दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ गोल नहीं कर सकीं।
पहला हाफ गोल रहित समाप्त होने के बाद दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ तेज हमला किया। फ्रांस के मिकेल ओयारजाबेल ने 64वें मिनट में गोलकर टीम को बढ़त दिलाई। उनकी यह बढ़त सिर्फ दो मिनट कायम रही। फ्रांस की ओर से जवाबी हमला करते हुए करीम बेंजेमा ने खूबसूरत गोल दागते हुए फ्रांस को बराबरी पर ला दिया। बेंजेमा की पांच साल बाद टीम में वापसी हुई है।
शानदार फ़ॉर्म में चल रहे फ्रांस के स्टार खिलाड़ी कैलियन म्बाप्पे यूईएफए नेशंस लीग में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी रहे। वह दो गोल और दो असिस्ट के साथ टूर्नामेंट में टॉप स्कोरर रहे। इसके अलावा तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में यूरोपीय चैंपियन इटली ने बेल्जियम कको 2-1 से शिकस्त दी। इटली की टीम सेमीफाइनल में स्पेन से हार गई थी।