ऊंचाई में टूरिस्ट गाइड के रोल में नजर आएंगी परिणीति चोपड़ा
सूरज बड़जात्या इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ऊंचाई को लेकर चर्चा में हैं। वे इस बार अपनी थीम से हटकर कुछ नया लेकर आने वाले हैं। उनकी यह फिल्म फैमिली ड्रामा से हटकर दोस्ती पर आधारित होने वाली है। ऊंचाई में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, डेनी और परिणीति चोपड़ा मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म से नया अपडेट सामने आया है, जिसके मुताबिक परिणीति चोपड़ा ऊंचाई में एक टूरिस्ट गाइड बनने वाली हैं और वो अमिताभ बच्चन सहित बाकी एक्टर्स को नेपाल की सैर कराएंगी। रिपोर्ट के मुताबिक एक सोर्स ने बताया, परिणीति चारों अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी और डेनी को उनकी एंडवेंचर ट्रिप के लिए मदद करेंगी और साथ रहेंगी। उनके किरदार को काफी अच्छे से बुना गया है और उनको इस फिल्म में अलग तरह से देखना काफी मजेदार होगा। फिल्म की नेपाल में शूटिंग कर रहे सूरज आचार्य ने नेपाल में हो रहे शूट को कंफर्म किया है। उन्होंने एक रीजनल डेली को बताया कि परिणीति टूरिस्ट गाइड का रोल कर रही हैं। फिल्म की शूटिंग काठमांडू में 4 अक्टूबर से शुरू हो गई है। सूरज ने ये भी बताया कि फिल्म की शूटिंग एवरेस्ट बेस कैंप के पास बने लूकला एयरपोर्ट पर होगी। ये दुनिया का सबसे खतरनाक एयरपोर्ट माना जाता है। हालांकि अमिताभ बच्चन और डेनी यहां शूट नहीं करेंगे।