त्योहारों में अराजकता फैलाने वालों पर करें कार्रवाई: सीएम योगी 

लखनऊ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि पर्वों व त्योहारों की आड़ में अराजकता व अव्यवस्था फैलाने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए। पर्वों एवं त्योहारों पर होने वाले आयोजनों के संबंध में धर्मगुरुओं के साथ-साथ जन प्रतिनिधियों के साथ भी  संवाद स्थापित किया जाए। पूजा-पंडालों व रामलीला मंचन के आसपास साफ-सफाई व सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए जाएं। विसर्जन मार्ग सहित अन्य सड़कें गड्ढामुक्त रहें।

वह सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नवरात्रि, दुर्गा पूजा, दशहरा, बारावफात व दीपावली आदि के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कानून-व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि आयोजनों के दौरान महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए। दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के संबंध में पहले से तैयारी कर ली जाए। नदियों के प्रदूषण को नियंत्रित किया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गौ तस्करी, अवैध शराब, समाज के कमजोर वर्गों, अनुसूचित जाति व जनजाति महिलाओं व बालिकाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों पर भी शीघ्रता से कार्रवाई हो। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोविड पर नियंत्रण हुआ है, लेकिन इसका खतरा अभी टला नहीं है। सभी आयोजनों में कोविड प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन कराया जाए। निगरानी समितियां प्रभावी ढंग से कार्य करती रहें और सर्विलांस में किसी भी प्रकार की कोताही या शिथिलता न बरती जाए। बाहर से आने वाले लोगों की टेस्टिंग अनिवार्य रूप से कराई जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *