कोरिया प्रायद्वीप में तनाव की मुख्य वजह अमेरिका है: किम जोंग उन

सियोल
उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने अमेरिका को कोरिया प्रायद्वीप में तनाव के लिए जिम्मेदार ठहराया है। कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी के अनुसार किम जोंग उन ने कहा कि अस्थिरता की मुख्य वजह अमेरिका है। किम जोंग ने यह बयान डिफेंस की प्रदर्शनी के दौरान भाषण के दौरान दिया है। किम जोंग का यह बयान लंबी दूरी की क्रूज मिसाइल के परीक्षण के कुछ दिनों के बाद आया है। बता दें कि 2018 में किम जोंग उन अमेरिका के राष्ट्रपति से सिंगापुर समिट के दौरान मुलाकात की थी। वह पहले उत्तर कोरिया के नेता थे जिन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति से मुलाकात की थी।
 
बता दें कि उत्तर कोरिया ने वर्ष 2017 में मिसाइल का परीक्षण किया था जोकि अमेरिकी महाद्वीप तक मार कर सकती है, यह मिसाइल सबसे ताकतवर परमाणु विस्फोट करन की क्षमता रखती है। उत्तर कोरिया की ओर से कहा गया था कि हमे अपनी सुरक्षा के लिए और अमेरिकी घुसपैठ से बचने के लिए हथियार की जरूरत है। वहीं जो बाइडेन की सरकार लगातार यह कहती आ रही है कि उत्तर कोरिया से हमारी कोई शत्रुता नहीं है। लेकिन किम जोंग उन ने सेल्फ डिफेंस 2021 प्रदर्शनी में कहा कि मैं इस बात को लेकर काफी उत्सुक हूं कि क्या कोई ऐसा देश या लोग हैं जो इस बात पर भरोसा करते हैं।
 
किम जोंग उन ने कहा कि अमेरिका जो करता है और कहता है उसमे बिल्कुल भी समानता नहीं है, यह कतई नहीं लगता है कि अमेरिका की उत्तर कोरिया से शत्रुता नहीं है। जो बाइडेन की सरकार का कहना है कि वो उत्तर कोरिया के अधिकारियों से मिलने के लिए तैयार हैं, हम किसी भी समय और जगह पर बिना किसी पूर्व शर्त पर मिलने के लिए तैयार हैं, जिससे कि परमाणु निरस्त्रीकरण की ओर बढ़ा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *