बिलासपुर में बदमाशों ने एक इनकम टैक्स अफसर को लूटा
बिलासपुर
बिलासपुर में बदमाशों ने मारपीट के बाद एक इनकम टैक्स अफसर को लूट लिया। अफसर एक्टिवा से अपने दोस्त के साथ बैंक के काम से निकले थे। इस दौरान बदमाशों ने डंडे से उन पर हमला कर दिया। उन्होंने भागकर अपनी जान बचाई। बदमाश उनसे 9500 रुपए छीन कर ले गए। अफसर ने कोतवाली में FIR दर्ज कराई है।
सरकंडा क्षेत्र के देवनंदन नगर में रहने वाले समीर पांडेय आयकर विभाग में अधीक्षक हैं। वह गुरुवार दोपहर एक्टिवा में मनीष गढ़ेवाल के साथ बैंक के काम से दयालबंद जा रहे थे। दोपहर करीब एक बजे दोनों मधुबन के पास पहुंचे थे, तभी तीन बदमाशों ने उन्हें रुकने का इशारा किया। समीर के गाड़ी रोकते ही बदमाशों ने गालियां देनी शुरू कर दी और डंडे से हमला कर दिया। मनीष गढ़ेवाल ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की, लेकिन वे पिटाई करते रहे। अफसर जान बचाकर भागे और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस बदमाशों की तलाश करती रही, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला।
लुटेरों की तलाश में जुटी पुलिस
इस घटना के बाद समीर पांडेय व मनीष गढ़ेवाल ने लूटपाट व मारपीट करने वाले युवकों की जानकारी जुटाई। तब पता चला कि इलाके के बदमाश विक्की यादव व संजू सहित अन्य लोग इस घटना में शामिल थे। उनके बताए अनुसार पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही है।