3 लाख लोगों ने इस साल किया कोरोना नियमों का उल्लंघन, मास्क न पहनने पर कटे सबसे ज्यादा चालान

 नई दिल्ली 
इस साल दिल्ली में कोरोना नियम उल्लंघन करने वालों का आंकड़ा तीन लाख के पार पहुंच चुका है। गुरुवार को दिल्ली पुलिस की तरफ कार्रवाई का आंकड़ा 3,09,187 तक पहुंच गया। इसमें सबसे ज्यादा कार्रवाई मास्क नहीं पहनने वाले लोगों पर की गई है। दूसरे नंबर पर सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने वाले लोग हैं। इसके बाद तंबाकू, पान, गुटखा व शराब का सेवन, थूकना व सर्वाजनिक स्थल पर भीड़ जमा करने वाले लोग शामिल हैं। 

इस साल 19 अप्रैल को लॉकडाउन लगाया गया था। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने कोरोना नियम उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई शुरू की थी। 14 अक्तूबर तक यह आंकड़ा 3,09,187 पर पहुंच गया। इसमें मास्क नहीं पहनने वाले 2,73,080 लोग शामिल हैं। जबकि सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने वाले 30,315 लोगों पर कार्रवाई हुई हैं। 

वहीं शराब, पान, गुटखा व तंबाकू का सेवन करने वाले 2,645 और थूकने वाले 1,684 व सार्वजनिक स्थल पर भीड़ जमा करने वाले 1,463 लोगों के चालान किए गए हैं। बता दें कि इस साल 31 मई से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की गई थी, जो अब तक जारी है। दिल्ली पुलिस रोजाना कार्रवाई कर रही है। 14 अक्तूबर को पुलिस ने कोरोना नियम उल्लंघन करने वाले 286 लोगों पर कार्रवाई की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *