बंद फैक्ट्री से तस्कर ने छिपा कर रखी थी147 पेटी अवैध शराब
ग्वालियर
झांसी रोड पर विक्की फैक्ट्री के पास स्थित बाराघाटा में एक बंद पड़ी फैक्ट्री से भारी मात्रा अवैध शराब का भंडारण क्राइम ब्रांच व झांसी रोड थाना पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने 11 लाख रुपये की कीमत की 147 पेटी अंग्रेजी शराब की चार पेटी देसी मसाला शराब की बरामद की है। पुलिस ने मौके से फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश के दो युवकों को पकड़ा है। पुलिस का दावा है कि बरामद अवैध शराब प्रदेश में व्यापक स्तर पर अवैध शराब का कारोबार करने वाले महेश गुप्ता की है। अवैध शराब के कारोबार में बाधक बनने पर मनिया की हुई हत्या में महेश गुप्ता नामजद था। आरोपित हरियाणा, दिल्ली व राजस्थान से अवैध शराब की तस्करी अंचल के अलावा इंदौर व अन्य जिलों में करता है। आरोपित ने अपना स्थाई ठिकाना इंदौर व दिल्ली में बना रखा है। तस्कर ने बंद पड़ी फैक्ट्री में अलमारी में शराब का भंडारण करने के लिए कमरानुमा सुरंग बना रखी थी। इसके अलावा अवैध शराब का परिवहन करने में उपयोग आने वाली कार सहित दो वाहन भी बरामद किए है। एसपी अमित सांघी व एएसपी राजेश दंडोतिया भी मौके पर पहुंचे।
एसपी अमित सांघी के नेतृत्व में नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस अधिकारियों की यह बात पहले से संज्ञान में थी महेश गुप्ता अंचल में व्यापक स्तर पर अवैध शराब की सप्लाई करता है। पुलिस को अवैध शराब के भंडारण के ठिकाने की तलाश थी। एसपी ने महेश गुप्ता के ठिकाने का पता लगाने के लिए सीएसपी रत्नेश तोमर को सौपा था। सीएसपी रत्नेश तोमर ने मनिया हत्याकांड में महेश गुप्ता को पकड़ा था। पुलिस को सूचना मिली कि शराब तस्कर ने विक्की फैक्ट्री के पास स्थित इंडस्ट्रियल एरिए बाराघाटा में बंद पड़ी अग्रवाल की फैक्ट्री में अंचल में अवैध शराब की तस्करी करने के लिए भंडारण करता है। इस फैक्ट्री में ट्रक के ट्रक अवैध शराब के उतरते हैं।