दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में होगी बढ़ोतरी, मिलेंगा बढ़ी हुई सैलरीका तोहफा !
नई दिल्ली
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। जुलाई में सरकार ने लाखों कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को राहत देते हुए बड़ी खुशखबरी दी । सरकार ने कर्मचारियों को राहत देते हुए महंगाई भत्ते पर लगाई गई रोक को हटा दिया। सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया है। सरकार ने कर्मचारियों को तोहफा देते हुए महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में इजाफा हुआ है। वहीं दिवाली से पहले सरकार कर्मचारियों को एक और तोहफा देने की तैयारी में है।
डीए का एक और तोहफा
सरकार दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को एक बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार ने कर्मचारी और पेंशनर्स को महंगाई भत्ता का तोहफा दिया। उम्मीद की जा रही है कि दिवाली से पहले सरकार एक बार फिर से केंद्रीय कर्मचारियों को DA बढ़ोतरी का तोहफा दे सकती है। सरकार साल में दो बार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करती है। सरकार हर छह महीने में महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करती है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि सरकार एक बार फिर से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी कर सकती है।
कितनी बढ़ेगी सैलरी
केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की जा सकती है। ये बढ़ोतरी एक बार फिर से की जाने की उम्मीद है। सरकार कर्मचारियों के डीए में 3 फीसदी की बढ़ोतरी करने की तैयारी कर रही है। अगर सरकार ये बढ़ोतरी करती है तो कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 28 फीसदी सेबढ़कर 31 फीसदी हो जाएगा।
5580 रुपए बढ़ेगा वेतन
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सरकार ने कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी कर सकती है। सरकार अगर 3 फीसदी की बढ़ोतरी करती है तो कर्मचारियों की सैलरी में 5040 रुपए तक बढ़ सकती है। मान लिया जाए कि अगर आपकी बेसिक सैलरी 18000 रुपए हैं तो उसे 5040 रुपए डीए मिल रहा है। इस मूल वेतन में अगर 3 फीसदी का इजाफा होता है तो इस बढ़ोतरी होती है तो महंगाई भत्ता बढ़कर 5580 रुपए बढ़ जाएगा। यानी सैलरी बढ़कर 540 रुपए का इजाफा होगा।