गोरखा के पोस्टर में गलत हथियार दिखाने पर भड़के रिटायर्ड आर्मी आॅफिसर

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय जल्द ही आनंद एल राय की फिल्म गोरखा में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में अक्षय लिजेंड्री आॅफिसर मेजर ईयान काडोर्जो के रोल में नजर आएंगे। फिल्म की अनाउंसमेंट के साथ ही मेकर्स ने फिल्म का पोस्टर जारी कर दिया है। पोस्टर सामने आते ही एक रिटायर्ड आर्मी आॅफिसर ने इसमें नजर आ रही गलती का खुलासा किया है। आर्मी आॅफिसर द्वारा टोके जाने के बाद अक्षय कुमार ने उनका शुक्रिया अदा किया है। रिटायर्ड आॅफिसर मानिक ने ट्विटर के जरिए गलत खुकरी (एक तरह का धारदार हथियार) इस्तेमाल किए जाने की जानकारी देते हुए लिखा है, डियर अक्षय कुमार जी, एक एक्स गोरखा आॅफिसर होने के नाते ये फिल्म बनाने के लिए मैं आपका शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। हालांकि, डिटेल महत्व रखती हैं। प्लीज सही खुकरी इस्तेमाल करिए जिसकी दूसरी तरफ धार होती है। ये तलवार नहीं हैं। खुकरी अंदर की तरफ झुकी होती है। उदाहरण के लिए तस्वीर डाल रहा हूं। इसके जवाब में अक्षय कुमार ने लिखा, डियर मेजर जॉली। गलती बताने के लिए शुक्रिया। हम फिल्मिंग के दौरान पूरी सावधानी रखेंगे। मुझे गोरखा फिल्म बनाने पर बहुत गर्व महसूस हो रहा है। हम किसी भी ऐसे सुझाव की सराहना करते हैं, जिससे फिल्म को असल दिखाने में मदद मिलेगी। अक्षय कुमार की गोरखा से पहले रिटायर्ड आॅफिसर मानिक, सैम बहादुर फिल्म के पोस्टर की गलती बता चुके हैं। पोस्टर में विक्की कौशल गलत बैच के साथ नजर आए थे। रिटायर्ड आॅफिसर ने लिखा था, ये एक गोरखा आॅफिसर हैं, जो काले बैच पहनते हैं ना कि गोल्डन। ये कम से कम है जो हम एक फिल्म मेकर्स से उम्मीद कर सकते हैं। इस तरह के लिजेंड्री सोल्जर की यूनिफॉर्म सही करिए। बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म गोरखा इस शुक्रवार को जारी कर दिया गया है। पोस्टर में गोरखा आॅफिसर बने अक्षय का दमदार लुक नजर आ रहा है। फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर करते हुए अक्की ने लिखा, कभी-कभी आपके सामने ऐसी कहानियां आती हैं जो इतनी प्रेरणादायक होती हैं कि आप उन्हें बनाना चाहते हैं। गोरखा – महान युद्ध नायक मेजर जनरल इयान काडोर्जो के जीवन पर ऐसी ही एक फिल्म है। एक आइकन की भूमिका निभाने और इस विशेष फिल्म को प्रस्तुत करने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *