हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव 27 को, अध्यक्ष पद के 6 दावेदार
बिलासपुर
छत्तीसगढ उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के चुनाव 27 अक्टूबर को होने जा रहे हैं। इस बार अध्यक्ष पद के लिये 6 दावेदारों के साथ विभिन्न पदों के लिये कुल 38 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।
27 अक्टूबर को छत्तीसगढ उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के होने वाले चुनाव के लिये प्रत्याशी अधिवक्ताओं के द्वारा प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया गया है। इस बार अध्यक्ष पद के लिये जहां 6 दावेदार अपनी ताल ठोक कर मैदान में उतरे हैं वहीं उपाध्यक्ष पुरूष पद के लिये भी यही नजारा देखने को मिल रहा है वहीं इस उपाध्यक्ष महिला पद के लिये भी त्रिकोणीय संघर्ष रहेगा। 27 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से मतदान शुरू हो जायेगा और शाम को 5 बजे समाप्त होगा। मतों की गिनती का काम 28 अक्टूबर को सुबह से शुरू होगी और शाम तक चुनाव परिणाम आ जायेगें।
छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन में वर्तमान समय में 36 सौ से अधिक पंजीकृत अधिवक्ता हैं लेकिन नये नियामें के तहत 1225 अधिवक्ता ही अपने मत अधिकार का प्रयोग कर सकेगें। उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन में 36 सौ अधिवक्ता भले ही पंजीकृत हों लेकिन नये नियमों के तहत इनमें से अनेक अधिकवक्ता सूबे के विभिन्न जिला न्यायालयों से संबंद्ध है और वे अपने मताधिकार का प्रयोग जिला न्यायालय में करना चाहते हैं। अंतिम मतदाता सूची प्रकाशन से पूर्व अधिवक्ताओं की उनसे फार्म के जरिये लिखित में राय जानी गई थी कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कहां करना चाहते हैंक्योंकि इस बार अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग केवल एक बार अपने पसंदीदा बार एसोसिएशन के लिये ही कर सकता है। जिसके चलते अंतिम समय में 1225 अधिवक्ताओं ने उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन चुनाव में अपने मत का उपयोग करने का विकल्प चुना जिसके बाद अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया।
- अध्यक्ष : अब्दुल वहाब खान, निरुपमा बाजपेई, राजकुमार गुप्ता, राकेश मोहन पांडेय, डॉ. शैलेश आहूजा, उत्तम कुमार पांडेय
- उपाध्यक्ष (पुरूष पद) – अजय कुमार द्विवेदी, देवेंद्र कुमार विश्वकर्मा, रजनीश बघेल, शैलेंद्र कुमार बाजपेई, सुरेंद्र पुरोहित
- उपाध्यक्ष (महिला पद) – दीपाली पांडेय, माला दुबे, उषा चंद्राकर
- सचिव – अनिल त्रिपाठी, अरविंद दुबे, पवन श्रीवास्तव, सुदीप जौहरी
- सह सचिव – आदित्य खरे, अमित कुमार शर्मा, अमित सिंह चौहान
- कोषाध्यक्ष – शशांक ठाकुर
- ग्रंथालय सचिव – चन्द्रभूषण केशरवानी, पवन केशरवानी, रोशन दुबे
- सांस्कृतिक/ क्रीड़ा सचिव – अभिषेक पांडेय, राहुल तामस्कर
- कार्यकारिणी सदस्य – अचल चौबे, आशुतोष त्रिवेदी, भरतलाल साहू, दशरथ लाल कुम्हार, हरआशा पूरण सिंह भाटिया, जितेन्द्र शुक्ला, लता नायक, लवकुश साहू, नितांश जायसवाल, शिवाली दुबे, सुनीता साहू