अंडर-17 वर्ग में नंबर एक टेबल टेनिस खिलाड़ी बने पायस जैन
नई दिल्ली
पायस जैन लड़कों के अंडर-17 वर्ग में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के कारण दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी बन गए। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले सबसे युवा भारतीय हैं।
पायस के 3458 अंक हैं और उन्होंने रोमानिया के डेरियस मूवीलीनू को दूसरे नंबर पर धकेला। वह विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाले दूसरे भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी हैं। उनसे पहले यह उपलब्धि मानव ठक्कर ने हासिल की थी जो जनवरी 2020 में अंडर-21 वर्ग में नंबर एक की कुर्सी पर काबिज हुए थे।
पायस दिल्ली के पहले खिलाड़ी हैं जो अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) की विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे हैं। पायस ने इस सत्र में अंडर-17 वर्ग में तीन खिताब जीते जबकि अंडर-19 वर्ग में उन्होंने दो कांस्य पदक हासिल किए।