इस स्टॉक में 1 लाख लगाने वालों की हुई चांदी, बन गए 1.48 करोड़ रुपये

 नई दिल्ली 
कहते हैं कि इंतजार का फल मीठा होता है। यह बात दीपक नाइट्राइट (Deepak Nitrite) के शेयर में पैसा लगाने वाले उन निवेशकों पर खरी उतरती है, जिन्होंने स्टॉक में निवेश करने के साथ ही सब्र बनाए रखा। यानी, वह लंबे समय से इस शेयर में अपना निवेश बनाए हुए हैं। दीपक नाइट्राइट के स्टॉक ने भी ऐसे निवेशकों को मालामाल किया है। कंपनी के स्टॉक ने लखपति को करोड़पति बनाने का काम किया है। इस केमिकल स्टॉक ने पिछले 10 साल मे 14,000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। 

1 लाख रुपये के बन गए 1.48 करोड़ रुपये
दीपक नाइट्राइट के शेयर 21 अक्टूबर 2011 को नेशनल स्टॉक स्टॉक में 17.40 रुपये के स्तर पर बंद हुए थे। कंपनी के शेयर 20 अक्टूबर 2021 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 2,583 रुपये के स्तर पर बंद हुए। दीपक नाइट्राइट के शेयरों ने इन पिछले 10 साल में निवेशकों को करीब 14,750 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस अवधि में दीपक नाइट्राइट के शेयरों में करीब 148 गुना का उछाल आया है। अगर किसी निवेशक ने 21 अक्टूबर 2011 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता और वह व्यक्ति अपने निवेश को बनाए रखता तो मौजूदा समय में वह रकम बढ़कर 1.48 करोड़ रुपये के करीब होती। 
 

इस साल अब तक करीब 160 फीसदी का रिटर्न
पिछले 6 महीने में इस केमिकल स्टॉक ने निवेशकों को करीब 60 फीसदी का रिटर्न दिया है। दीपक नाइट्राइट का शेयर इस अवधि में 1600 रुपये से बढ़कर 2583 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं, इस शेयर ने इस साल अब तक करीब 160 फीसदी का रिटर्न इनवेस्टर्स को दिया है। 1 जनवरी 2021 को यह शेयर 987 रुपये के स्तर पर था और 20 अक्टूबर 2021 को यह 2,583 रुपये के लेवल पर बंद हुआ है। पिछले एक साल में यह शेयर 720 रुपये के लेवल से 2,583 रुपये के स्तर पर पहुंचा है। इस अवधि में शेयर ने 260 फीसदी के करीब रिटर्न दिया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *