बिजली संकट गहरा सकता है, NTPC ऊंचाहार में कोयले की आपूर्ति फिर बाधित, 210 मेगावाट की यूनिट ठप

ऊंचाहार/ रायबरेली
हाल में कोयले की आपूर्ति सुधरने पर एनटीपीसी की ऊंचाहार इकाई में विद्युत उत्पादन सामान्य होने लगा था, लेकिन अचानक कोयले की आपूर्ति गड़बड़ाने पर वहां 210 मेगावाट की एक इकाई को बंद करना पड़ा है। विगत तीन दिन तक उत्तर भारत में हुई बरसात ने बिजली परियोजनाओं के लिए बड़ी समस्या पैदा कर दी है। झारखंड के कोयला खदानों में हाल के दिनों में जो उत्पादन बढ़ा था, इस बरसात ने दोबारा स्थित बिगाड़ दी है। इसलिए अभी तक ऊंचाहार परियोजना को रोज आ रही कोयले की पांच मालगाड़ी में कटौती हुई और सोमवार को चार और मंगलवार को तीन मालगाड़ी की आपूर्ति आई है। कोयले की आपूर्ति घटने के कारण एनटीपीसी ऊंचाहार में 210 मेगावाट क्षमता की यूनिट नंबर एक को बंद कर दिया गया है। ज्ञात हो कि 210 मेगावाट क्षमता की यूनिट नंबर दो से उत्पादन ठप है, क्योंकि उसकी ओवरहॉलिंग चल रही है। इस प्रकार से ऊंचाहार परियोजना में 420 मेगावाट बिजली उत्पादन में कमी आ गई है। एनटीपीसी की जनसंपर्क अधिकारी कोमल शर्मा का कहना है कि यूनिट बन्द होने की जानकारी नहीं है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *