विजयपुर डिवीजन में पदस्थ 6 आरक्षकों को बनाया कार्यवाहक प्रधान आरक्षक एसपी ने जारी किया आदेश

श्योपुर

विजयपुर डिवीजन थानों में पदस्थ 06 आरक्षकों को पदोन्नत करते हुए कार्यवाहक प्रधान आरक्षक बनाए गए। शनिवार को एसपी अनुराग सुजानिया ने 38 आरक्षकों के पदोन्नति के आदेश जारी किए विजयपुर डिवीजन के 6   आरक्षकों को कार्यवाहक प्रधान आरक्षक बनाया गया है आरक्षक से प्रधान आरक्षक बनने के लिए पुलिसकर्मियों को एक लंबे इंतजार से गुजरना पड़ा। इस लंबे इंतजार के बाद शनिवार को जब वर्दी पर प्रधान आरक्षक का फीता लगा तो उनके चेहरे खुशी से खिल उठे आरक्षक से कार्यवाहक प्रधान आरक्षक बने जिसमें विजयपुर थाने में पदस्थ आरक्षक अनूप परते गसवानी थाने में पदस्थ आरक्षक हेमंत रावत सतेंद्र जादौन अगरा थाने में पदस्थ आरक्षक देवेंद्र भुसारे थाना रघुनाथपुर में पदस्थ आरक्षक मोहम्मद जाहिद मगरधा थाना पदस्थ आरक्षक पदम सिंह को आरक्षक से कार्यवाहक प्रधान आरक्षक बनाए गए है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *