अब बिना केमिकल के 100 फीसदी सुरक्षित नैनो प्लास्टी हेयर ट्रीटमेंट भी उपलब्ध
हाइड्राफेशियल ऐसा उपचार है जो त्वचा को साफ और हाइड्रेट करता है और रंगत भी निखारता है। यह उपचार त्वचा से टॉक्सिक पदार्थों को बाहर निकालता है। हाइड्राफेशियल की प्रक्रिया में सिरम्स का उपयोग किया जाता है जिसके परिणामस्वरूप सुस्त, क्षतिग्रस्त और रंजित त्वचा कोशिकाएं हट जाती हैं और त्वचा पुन: चमकदार दिखाई पड़ती है। हाइड्राफेशियल में कॉमेडोन निष्कर्षण भी किया जाता है। इस प्रक्रिया में केमिकल पील्स और बायो लाइट्स का उपयोग भी किया जाता है जो त्वचा में कोलेजन की मात्रा बढ़ाने में मदद करते हैं और त्वचा को स्वस्थ और मुलायम बनाते हैं। हाइड्राफेशियल त्वचा संबंधी अन्य परेशानियों को भी ठीक करता है जैसे मुंहासे, डिहाइड्रेशन और असमान त्वचा की रंगत।
केराटिन हमारे बालों में मौजूद नेचुरल प्रोटीन होता है और इसी कॉम्पोनेंट की वजह से हमारे बालों में चमक दिखाई पड़ती है। हालांकि, लगातार धूप, पॉल्यूशन और केमिकल्स के संपर्क में आने से बालों में मौजूद प्रोटीन कम होने लगता है और हमारे बाल ड्राई और डैमेज हो जाते हैं। लिहाजा, बालों के नैचुरल प्रोटीन को फिर से रीस्टोर करने के ट्रीटमेंट को ही केराटिन प्रोटीन ट्रीटमेंट कहा जाता है। इससे बालों में आर्टिफिशियल केराटिन डाला जाता है ताकि आपके बाल स्मूथ और शाइनी हो जाएं।