‘36 फार्महाउस’ में गीतकार-संगीतकार के रोल में नजर आएंगे सुभाष घई

डायरेक्टर सुभाष घई को लेकर एक जानकारी सामने आ रही है कि वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘36 फार्महाउस’ में गीतकार और संगीतकार की भूमिका में नजर आने वाले हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, अपनी अगली फिल्म ‘36 फार्महाउस’ से सुभाष एक गीतकार और संगीतकार के तौर पर जुड़ेंगे। खबरों की मानें तो फिल्म के लिए उन्होंने तीन गानों की रचना की है और इसके म्यूजिक को भी वह सेट करेंगे। फिल्ममेकर सुभाष ने बताया कि उन्होंने इन गानों को लॉकडाउन के दौरान लिखा था। जी स्टूडियो और जी म्यूजिक के सहयोग से वह इन गानों का निर्माण करेंगे। हाल ही में सुभाष ने अपनी फिल्म ‘36 फार्महाउस’ का ऐलान किया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फिल्म की घोषणा की थी। उन्होंने लिखा था, मेरे जैसे फिल्म निमार्ता के लिए चुनौती कहां है? यह चुनौती छोटे बजट की फिल्म को बड़े बजट की फिल्म जितना अच्छा बनाने के लिए है। मैं इस साल कलाकारों की एक टुकड़ी के साथ फिल्म ‘36 फार्महाउस’ पर काम कर रहा हूं, जोकि एक तंग बजट की फिल्म है। यह फिल्म सुभाष की एक कहानी पर आधारित है, जिसमें कुछ गरीब लोग बहुत जरूरी चीजों के लिए फार्महाउस में घुस जाते हैं। इसमें वे यह पता लगाने के लिए जाते हैं कि अमीर मालिक बड़े अपराधों में कैसे संलिप्त हैं। सुभाष ने कहा, इसकी टैगलाइन में लिखा है कि कुछ जरूरत के लिए चोरी करते हैं और कुछ लालच के लिए। सुभाष ने बताया कि उन्होंने लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल और एआर रहमान जैसे म्यूजिक के दिग्गजों के साथ काम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *