108MP कैमरा और दमदार प्रोसेसर के साथ आ रहा Moto G200 स्मार्टफोन

नई दिल्ली
मोटोरोला ने इस साल मार्च में Moto G100 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। अब कंपनी नया डिवाइस Moto G200 लाने की तैयारी में है। रिपोर्ट के मुताबिक, नया डिवाइस चीन में नवंबर में उतारा जा सकता है। डिवाइस को Moto Edge S30 नाम दिया जा सकता है और इसमें पहले से दमदार प्रोसेसर, डिस्प्ले और बेहतर कैमरा दिया जाएगा। फोन के अधिकतर स्पेसिफिकेशंस लॉन्च से पहले ही सामने आ गए हैं। 

Moto G200 के संभावित फीचर्स
मोटो जी200 स्मार्टफोन में 90Hz की जगह 144Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया जाएगा, जो फुलएचडी+ रिजोल्यूशन के साथ आएगा। इसमें 8 जीबी रैम के साथ क्वालकॉम का लेटेस्ट Snapdragon 888 प्रोसेसर दिया जा सकता है। हालांकि, इंटरनल स्टोरेज के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। सॉफ्टवेयर के मामले में फोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉइड 11 पर काम करेगा। हालांकि इसे Android 12 का अपडेट जल्द ही मिल जाएगा।
 
108MP का होगा कैमरा
फोटोग्राफी के लिए Moto G200 में 108 मेगापिक्सल का सैमसंग ISOCELL इमेज सेंसर दिया जा सकता है, जिसका पिक्सल साइज 0.7um होगा। यह कैमरा सेंसर 4K वीडियो 120fps पर और 8K वीडियो 24fps पर रिकॉर्ड कर सकेगा। यही सेंसर Moto Edge 20 Pro में भी दिया गया है। साथ में 13 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर भी मिलेगा। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का OmniVision सेंसर दिया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *