आॅफिस सुप्रीडेंट के घर ईओडब्ल्यू का छापा, मिली करोड़ों की संपत्ति
ग्वालियर। नगर पालिका अशोक नगर के आॅफिस सुप्रीडेंट महेश कुमार दीक्षित ईओडब्ल्यू के छापे के बाद धनकुबेर निकले है। उनके पास अथाह संपत्ति होने का खुलासा हुआ है। छापे में मकान, भूमि, नगदी, गहने मिले हैं। ईओडब्ल्यू डीएसपी सतीश चतुवेर्दी के मुताबिक महेश दीक्षित वर्तमान में नगर पालिका अशोक नगर के अकाउंटेंट के साथ ही आफिस सुररिटेंडेंट भी है। उनके पास वह पूर्व में आंतरी डबरा के सीएमओ का भी प्रभार था। महेश ने 1990 में तृतीय श्रेणी कर्मचारी के रूप में 900 रुपए से नोकरी प्रारम्भ की थी। ईओडब्ल्यू ने सुबह उनके 395 सुरेश नगर ग्वालियर के निवास पर छापा मारा।
छापे में यह मिला
सुरेश नगर ग्वालियर में तीन मंजिला मकान
ग्राम सेंथरी जिला भिंड में 1.8 हेक्टेर कृषि भूमि
ग्राम सेंथरी जिला भिंड में 0.67 हेक्टेर कृषि भूमि
ग्राम सेंथरी जिला भिंड में 1.56 हेक्टेर कृषि भूमि
ग्राम सेंथरी जिला भिंड में 1.31 हेक्टेर कृषि भूमि
ग्राम सेंथरी जिला भिंड में 1.65 हेक्टेर कृषि भूमि
ग्राम सेंथरी जिला भिंड में 1.37 हेक्टेर कृषि भूमि
ग्राम सेंथरी जिला भिंड में 0.58 हेक्टेर कृषि भूमि
ग्राम सेंथरी जिला भिंड में 0.325 हेक्टेर कृषि भूमि
ग्राम सेंथरी जिला भिंड में 0.28 हेक्टेर कृषि भूमि
हमें गोपनीय शिकायत में जानकारी मिली थी। इसका तस्दीक करने के बाद हमने रेड की है। अभी एक दर्जन के लगभग संपत्तियों के दस्तावेज मिले हैं। अभी आगे की कार्रवाई जारी है।
अमित सिंह, एसपी लोकायुक्त