आज आएगा सुनील शेट्टी के बेटे अहान की डेब्यू फिल्म तड़प का ट्रेलर
सुनील शेट्टी के बेटे अहान की डेब्यू फिल्म तड़प के दो टीजर मंगलवार को रिलीज हुए हैं। फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज किया जाएगा। टीजर में अहान शेट्टी और तारा सुतारिया के किरदारों की झलक दिखाई दी है। पहले टीजर में बाइक नजर आती हैं और बाद में शर्टलेस लुक में सिगरेट पीते हुए नजर आते हैं। हालांकि इसमें उनका चेहरा नहीं दिखा है। दूसरे टीजर में तारा सुतारिया बर्फ से ढंके पहाड़ों को देख रही हैं और फिर घूमकर कैमरे की तरफ देखने लगती हैं। मिलन लुथरिया के निर्देशन में बनी लव स्टोरी तड़प 3 दिसंबर को रिलीज होगी। सुनील ने अपने बेटे के डेब्यू को लेकर कहा है कि दर्शक उसे भी उतना ही प्यार दें जितना उन्होंने सुनील को दिया था।