लॉन्च हुई देश की सबसे पावरफुल थ्री-व्हीलर इलेक्ट्रिक कार्गो, 151KM की रेंज और 15 मिनट में होगी चार्ज
नई दिल्ली
इलेक्ट्रिक कमर्शियल व्हीकल कंपनी Euler Motors ने आज भारतीय बाजार में अपना पहला इलेक्ट्रिक कार्गो थ्री-व्हीलर लॉन्च किया है। नई हाईलोड इलेक्ट्रिक कार्गो थ्री-व्हीलर की शुरुआती कीमत 3,49,999 रुपये तय की गई है। लॉन्च के साथ ही कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग अब पूरे देश भर में शुरू कर दी है। Euler HiLoad इलेक्ट्रिक व्हीकल को भारत में डिजाइन किया गया है और कंपनी का दावा है कि यह देश का सबसे शक्तिशाली इलेक्ट्रिक कार्गो थ्री-व्हीलर है। इसके अलावा, 688 किलोग्राम पर, HiLoad इलेक्ट्रिक वाहन में ICE मॉडल सहित भारत में तीन-पहिया कार्गो सेगमेंट में सबसे अधिक पेलोड क्षमता है।
बैटरी क्षमता और पावर:
Euler HiLoad इलेक्ट्रिक में कंपनी ने 12.4 kWh की क्षमता का बैटरी पैक इस्तेमाल किया है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी एक बार फुल चार्ज होने पर तकरीबन 151 किलोमीटर (ARAI-प्रमाणित) का रेंज देती है। इसका बैटरी पैक एक इनबिल्ट थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम और लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है जो वाहन को किसी भी ग्रेडिएंट पर कुशलता से चलाने और हाई टेंप्रेचर पर भी बेहतर परफॉर्म करने में मदद करता है।