ग्वालियर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 3 महिलाओं समेत 10 पुरुष धरे, मकान मालकिन भी थी शामिल
ग्वालियर
मध्य प्रदेश में ग्वालियर जिले के मुरार इलाके में सेक्स रैकेट चल रहा था। जहां एक मकान पर पुलिस ने छापा मारकर इस रैकेट का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने मौके से 3 महिलाओं और 10 पुरुषों को गिरफ्तार किया। चौंकाने वाली बात यह थी कि, इस रैकेट में मकान मालकिन भी शामिल थी। मुरार थाना प्रभारी शैलेंद्र भार्गव ने बताया कि, सभी लोगों को कल पकड़ा गया। बहरहाल, पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। वहां काफी दूर के लोग आते-जाते थे।' यह मामले सामने आने पर इलाके में तरह-तरह की चर्चा हो रही है।