छल-कपट से सतर्क रहें कार्यकर्ता: वीडी
भोपाल
मतदान के पूर्व भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति ने तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर होने वाले चुनाव को लेकर दीप प्रज्जवलन कर बैठक की। इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने चुनाव प्रबंधन की व्यवस्था की सराहना की। प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि चारों उपचुनाव जीतने के लिए पार्टी ने मेहनत की है और कांग्रेस मतदान से पहले और मतदान के दौरान किसी तरह का छल कपट न कर पाए, इसको लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं को चौकस और सतर्क रहने के लिए कहा गया है। हर गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के लिए कहा गया है। साथ ही मतदाताओं को घर से बाहर निकलने के लिए उन्हें बूथ समितियों के जरिये आमंत्रित करने को भी कहा गया। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रबंधन समिति ने बेहतर काम किया है। बैठक में उपचुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक व मंत्री भूपेंद्र सिंह, प्रदेश कार्यालय मंत्री भगवान दास सबनानी और समिति के सदस्य मौजूद रहे।
पांच नवम्बर को शिवालयों में पूजन करेगी भाजपा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच नवम्बर को केदारनाथ जाएंगे। यहां वे आदि शंकराचार्य की प्रतिमा और समाधि का अनावरण करेंगे। पीएम मोदी की केदारनाथ यात्रा के दिन भाजपा प्रदेश में शिवभक्ति उत्सव मनाएगी। इस दिन प्रदेश के सभी शिवालयों में भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी अभिषेक कर भगवान शिव का पूजन करेंगे। यह जानकारी उपचुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने दी। इसके पहले 17 सितम्बर को पीएम मोदी के जन्मदिन पर भाजपा ने प्रदेश भर में सुंदरकांड का पाठ और हनुमान चालीस पाठ आयोजन किया था।