मात्र 7 गेंद खेलकर ही इस खिलाड़ी ने जीत लिया मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड, तोड़ा अफगानियों का दिल
नई दिल्ली
पाकिस्तान का यूएई और ओमान में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करते हुए जीत हासिल करने का सिलसिला जारी है। पाकिस्तान टीम ने शुक्रवार को अपने पड़ोसी देश अफगानिस्तान को पांच विकेट से मात दी और सेमीफाइनल में पहुंचने की ओर कदम बढ़ाए। टीम की इस जीत में नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने आए आसिफ अली का अहम योगदान रहा, जिन्होंने मात्र 7 गेंदों पर 4 लंबे छक्के जड़कर अपनी टीम को एक ओवर पहले ही जीत दिला दी। खास बात यह है कि उन्होंने ये सभी चार छक्के करीम जनात के एक ही ओवर में बटोरे। उन्हें इस खास प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।
अफगानिस्तान के छह विकेट पर 147 रन के स्कोर का पीछा करते हुए पाकिस्तानी टीम एक समय मुश्किल में दिख रही थी लेकिन 'प्लेयर ऑफ द मैच' आसिफ अली ने 19वें ओवर में चार छक्के जड़कर अपनी टीम को एक ओवर रहते जीत दिलाई। पाकिस्तान की टीम ग्रुप दो में तीन जीत से छह प्वॉइंट्स हासिल करके टॉप पर काबिज है। अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान को आखिरी तीन ओवर में जीत के लिए 26 रन की जरूरत थी। यहां 18वां ओवर डालने आए नवीन उल हक ने शानदार गेंदबाजी की और मात्र दो रन देते हुए अनुभवी शोएब मलिक का विकेट झटका। इसके बाद दो ओवर में 24 रन की दरकार थी।