बिहार पुलिस में छुट्टी पर रोक, मुख्यालय में जारी किया आदेश

पटना 
दीपावली, काली पूजा और छठ महापर्व के अवसर पर विधि-व्यवस्था और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए बिहार पुलिस ने अवकाश पर रोक लगा दी है। 1 से 12 नवम्बर तक पुलिस अधिकारियों और जवानों के सभी प्रकार के अवकाश पर रोक रहेगी। बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स की जरूरतों को देखते मुख्यालय ने यह कदम उठाया है। इससे पहले दुर्गापूजा और होली के वक्त भी पुलिस अधिकारियों और जवानों की छुट्टी पर रोक लगी थी।   डीजीपी एसके सिंघल के आदेश पर एडीजी विधि-व्यवस्था विनय कुमार ने छुट्टी पर रोक लगाने से संबंधित पत्र जारी कर दिया है। आदेश के तहत दिवाली, काली पूजा और छठ महापर्व के अवसर पर विधि-व्यवस्था और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए 12 दिनों तक पुलिसकर्मियों के सभी प्रकार के अवकाश पर रोक लगाई गई है। हालांकि विशेष परिस्थितियों में बहुत जरूरी होने पर अवकाश दिया जा सकता है। इसकी मंजूरी जिला, रेल और अन्य इकाइयों के वरीय पुलिस अधिकारी से लेनी होगी। आदेश की कॉपी सभी जिलों के एसएसपी-एसपी के अलावा इकाइयों और बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के कमांडेंट को भेज दी गई है।

4-18 अक्टूबर तक भी लगी थी रोक
दुर्गापूजा के अवसर पर भी पुलिसकर्मियों के अवकाश पर रोक लगाई गई थी। पूजा के दौरान पुलिस फोर्स की जरूरतों को देखते मुख्यालय ने यह कदम उठाया था। तब 4 से 18 अक्टूबर तक पुलिस अधिकारियों और जवानों के सभी प्रकार के अवकाश पर रोक लगी थी। इसी वर्ष होली और उसके बाद कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के दौरान भी पुलिसकर्मियों के अवकाश पर रोक लगी थी। यह तीसरी दफे है जब त्योहारों को देखते हुए पुलिस में अवकाश को स्थगित रखने का फैसला किया गया है। हालांकि अवकाश पर रोक की स्थिति में भी पुलिसकर्मियों को छुट्टी दी जाती है पर विशेष परिस्थितियों में ही यह संभव है। इसके लिए आला पुलिस अधिकारी की अनुमति लेनी पड़ती है।

बड़ी संख्या में होती पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति
बड़े पर्व-त्योहार पर पुलिसकर्मियों के अवकाश पर रोक हमेशा लगती है। इसकी एक वजह पूजा के दौरान बड़ी तादाद में पुलिसकर्मियों की आवश्यकता होती है। विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूजा पंडालों और घाटों के आसपास जहां फोर्स की तैनाती रहती है वहीं संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त बल को रखना पड़ता है। किसी भी विपरित परिस्थति से निपटने के लिए भी पुलिस को अपनी तैयारी रखनी पड़ती है। यही वजह है कि होली, दुर्गापूजा, दिवाली, काली पूजा और छठ पर्व के अवसर पर कुछ दिनों के लिए पुलिसकर्मियों के अवकाश पर रोक लगाई जाती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *