पाकिस्तान: हिंदुओं के मंदिर भी सुरक्षित नहीं, चांदी के तीन हार और कैश ले उड़े चोर

कराची
पाकिस्तान में सिंध प्रांत के कोटरी में हिंदुओं के एक मंदिर से चांदी के तीन हार और नकदी चोरी हो गई। मीडिया में आई खबर में पुलिस अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी गई। मंदिर के सेवादार भगवानदास द्वारा इस सिलसिले में एक शिकायत दर्ज कराई गई है। डॉन अखबार की खबर के मुताबिक चोरों ने कोटरी में देवी माता मंदिर का ताला तोड़ दिया और वे देवी के गले से चांदी के तीन हार और मंदिर के दान पात्र में मौजूद करीब 25,000 रुपये नकदी लेकर भाग गए। खबर के मुताबिक, पुलिस ने इन दावों को खारिज कर दिया है कि चोरों ने लूट के दौरान मंदिर के देवी-देवताओं की बेअदबी की। 

सिंध के अल्पसंख्यक कार्य मंत्री ज्ञानचंद असरानी ने जल्द से जल्द पुलिस कार्रवाई की अपील की और अधिकारियों से मंदिर की सुरक्षा बढ़ाने का आग्रह किया। पुलिस का दावा है कि आरोपी आसपास के ही रहने वाले हैं। हालांकि, पुलिस ने इन दावों को खारिज कर दिया कि चोरों ने डकैती के दौरान मंदिर के देवताओं को अपवित्र किया था। इस साल अगस्त में, भीड़ ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक हिंदू मंदिर पर धाबा बोल दिया था किया और उसके कुछ हिस्सों को जला दिया और मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया था। भारत ने हमले की निंदा करते हुए पाकिस्तान पर धार्मिक अल्पसंख्यकों की रक्षा करने में 'पूरी तरह से विफल' होने का आरोप लगाया था और कहा था कि अल्पसंख्यकों पर लगातार हमले निंदनीय हैं।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *