दोगुना हुआ प्याज का भाव, आलू-टमाटर भी हुए महंगे

नई दिल्ली
टी-20 विश्वकप में यूएई के पिचों पर टीम इंडिया के बल्लेबाजों के बल्ले से भले ही रन नहीं निकल रहे हों और गेंदबाज विपक्षी टीम के बैट्समैन को परेशान करने में नाकाम हो, लेकिन महंगाई की पिच पर एलपीजी, पेट्रोल-डीजल, आलू, प्याज, टमाटर और खाद्य तेलों का ऑलराउंड प्रदर्शन जारी है। रोजमर्रा के जीवन में काम आने वाली आवश्यक वस्तुओं की कीमतों ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है। उपभोक्ता मंत्रालय की वेबसाइट पर दिए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले एक साल से सरसों, सोयाबीन, सूरजमुखी, वनस्पति जैसे खाद्य तेलों में से एकाध को छोड़कर अलग-अलग शहरों में ये सब दोहरा शतक बनाकर खेल रहे हैं। ऊपर से आलू-प्याज अर्धशतक की ओर तेजी बढ़ रहे हैं। टमाटर तो 80 रुपये पर नाबाद बैटिंग कर रहा है।

आलू का बढ़ा स्ट्राइक रेट 

पिछले महीने की बात करें तो उत्तर क्षेत्र में आलू कहीं 3 रुपये सस्ता हुआ है तो कहीं 5 रुपये तक महंगा। पश्चिम क्षेत्र में अहदाबाद और राजकोट में अक्टूबर में आलू 10 से 15 रुपये प्रति किलो महंगा हो गया। पूर्वी क्षेत्र की बात करें तो दरभंगा में 11 रुपये, मधुबनी में 10 रुपये और कोलकाता में 5 रुपये का उछाल असया है। पूर्वोत्तर क्षेत्र की बात करें तो अगरतला में आलू 20 से 30 और गुवाहटी में 18 से 25 पर पहुंच गया है। दक्षिण क्षेत्र के पोर्ट ब्लेयर में आल 30 से 35 रुपये तो बेंगलुरु में 31 से 28 पर आ गया है।

 रुलाने लगा प्याज 
प्याज की कीमत अक्टूबर में लगभग दोगुनी हो गई। चंडीगढ़ में यह 19 रुपये महंगा होकर 29 से 48 रुपये पर पहुंच गया है। दिल्ली में प्याज का खुदरा भाव 13 रुपये बढ़कर 33 से 46 पर पहुंच गया तो धर्मशाला में 18 रुपये की उछाल के साथ 25 से 43 रुपये किलो हो गया है। पश्चिम क्षेत्र की बात करें तो जगदलपुर में 16 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 26 से 42 पर पहुंच गया है और अहमदाबाद में 15 रुपये महंगा होकर 30 से 45 रुपये किलो पर। झाबुआ में 24 रुपये उछल कर 23 से 47 रुपये और होशंगाबाद में 25 रुपये महंगा होकर प्याज का भाव 20 से 45 रुपये पर पहुंच गया है। इसी तरहा पूर्वी क्षेत्र में पटना, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सहरसा, जमशेदपुर और रायगंज में 10 से 20 रुपये तक प्याज महंगा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *