धनतेरस पर 60 करोड़ रुपए से अधिक का कारोबार कारों की सप्लाई नहीं, इसलिए मंदा रहा ऑटोमोबाइल

रायगढ़

मंगलवार को धनतेरस पर शहर के साथ ही जिलेभर के बाजार ग्राहकों से भरे रहे। सुबह से देर शाम तक शुभ मुहूर्त पर लोग ज्वेलरी, कपड़े, इलेक्ट्रानिक सामान और गाड़ियों के शोरूम में दिखे। ऑनलाइन खरीदी के असर के बावजूद बाजार में अरसे बाद रौनक दिखी। अलग-अलग सेक्टर के कारोबारियों के अनुमान के मुताबिक जिलेभर में धनतेरस पर 60 करोड़ रुपए से अधिक का कारोबार हुआ है।

जिले में धनतेरस पर ऑटोमोबाइल का कारोबार उम्मीद से बेहतर रहा। कार बेचने वाली कंपनियों के लोगों के मुताबिक डिमांड बहुत थी लेकिन कंपनी से सप्लाई नहीं होने के कारण कारें कम बिकीं। धनतेरस के शुभ मुहूर्त पर 80 कारें बिकीं, कई कारों की डिलीवरी अगले एक महीने में दी जाएगी। जिलेभर में 1200 अधिक बाइक और स्कूटर बिके । ऑटोमोबाइल कारोबारियों के मुताबिक लगभग 20 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ। बाइक की डिमांड के मुताबिक पर्याप्त सप्लाई रही। महंगी और स्पोर्ट्स बाइक की डिमांड ज्यादा रही। वहीं कार बेचने वाले कारोबारियों के मुताबिक डिलीवरी सामान्य होने में तीन से छह महीने का समय लगेगा।

शुभ मुहूर्त पर प्रापर्टी की खरीद-बिक्री
जिलेभर में मंगलवार को जमीन की खरीद बिक्री धनतेरस के शुभ मुहूर्त पर हुई । रजिस्ट्रार ऑफिस के सहायक पंजीयक पुष्पलता धुर्वे ने बताया कि हर दिन शहर में 40 रजिस्ट्रियां होती हैं, मंगलवार को तकनीकी दिक्कतों के कारण 37 रजिस्ट्रियां हुई हैं। बुधवार को नरक चतुर्दशी के दिन भी रजिस्ट्रियां होंगी। अनुमान के मुताबिक लगभग 6 करोड़ का रियल इस्टेट कारोबार हुआ है।

इलेक्ट्रॉनिक्स और कपड़ा बाजार भी चमके
धनतेरस पर नए बर्तन की खरीदी शुभ मानी जाती है। बर्तन दुकानों में खरीदारी के लिए भीड़ लगी रही। बाजार में बर्तन जाली, कांसे की थाली, गिलास, हंडा और परात जैसे बर्तनों की मांग ज्यादा रही। इलेक्ट्रानिक्स शोरूम और दुकानों में भी जमकर कारोबार हुआ। बर्तन और इलेक्ट्रानिक्स कारोबारियों के मुताबिक लगभग 5 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ है। कपड़ा दुकानों में अरसे बाद भीड़ दिखी। रिटेल और ब्रांडेड मिलाकर लगभग 3 करोड़ रुपए के कपड़े का कारोबार हुआ है।

दोपहर को जाम रही सड़कें, शाम को व्यवस्था बेहतर
शहर में दोपहर तक कुछ सड़कों पर जाम की स्थिति बनी लेकिन शाम के वक्त ग्राहकों की भीड़ के बावजूद कहीं जाम नहीं दिखा। वन-वे और रूट डायवर्सन प्लान पर अमल कराने चौक-चौराहों पर जवान तैनात दिखे। ज्यादातर सड़कों पर यातायात सामान्य रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *