काउबोट आउटफिट में हॉट दिखीं किम कार्दशियन, तस्वीरें शेयर कर धमकाया इंटरनेट
हॉलीवुड इंडस्ट्री में हैलोवीन खूब धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाता है। हर साल की तरह इस साल भी हॉलीवुड स्टार्स हैलोवीन के रंग में रंगे दिखे। हाल ही में एक्ट्रेस किम कार्दशियन ने हैलोवीन सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर कीं, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। किम कार्दशियन के मेकअप आर्टिस्ट ऐश खोल्म ने हैलोवीन के लिए उन्हें तैयार किया। एक्ट्रेस ने इस मौके पर उङ्म६इङ्म३ लुक कैरी किया। इस कोस्ट्यूम में किम खूब जचीं और काउगर्ल बनी एक्ट्रेस ने कैमरे के सामने अलग-अलग अंदाज में खूब पोज दिए। अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए किम ने लिखा, ऌअछछडहएएठ 2021- काउबोट कॉस्ट्यूम @ेंल्ला१ी३िँ्री ११८े४ॅ’ी१ #रस्रंूीउङ्म६ुङ्म८ द्वारा। किम की इन तस्वीरों को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।