दिवाली पर पहली बार जगमगाया न्यूयार्क का वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर
नई दिल्ली
दीपावली की धूम भारत के साथ-साथ विदेशों में भी देखने को मिली है। न्यूयॉर्क में वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर को पहली बार दिवाली थीम वाले एनिमेशन से सजाया गया है। इसके साथ-साथ आतिशबाजी भी कई है। वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर एनिमेशन को देखने के लिए लोग हडसन नदीं के दोनों किनारों पर फोटो लेते हुए नजर आए।
एनिमेशन 2 नवंबर को शाम 6 बजे (स्थानीय समयानुसार) लाइव हुआ और 4 नवंबर तक जारी रहा। दिवाली की थीम में सजे वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं। जिसमें आप देख सकते हैं किस तरह से वहां आतिशबाजी की गई है।
डर्स्ट ऑर्गनाइजेशन के मार्क डोमिनोज ने कहा, "हम शांति, सद्भाव और एकता के संदेश लाने के लिए डब्ल्यूटीसी मंच पर दिवाली की रंगीन इमेजरी बनाने और सजाने करने के लिए उत्साहित हैं।"बता दें कि देशभर में आज दीपावली का त्योहार बहुत ही धूम-धाम से मनाया जा रहा है।