श्रीलंका ने वेस्टइंडीज का सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना तोड़ा, टी-20 वर्ल्ड कप में जीत के साथ अपने अभियान का किया अंत

नई दिल्ली
चरिथ असलंका और पथुम निसंका की अर्धशतकीय पारियों के बाद गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन और उम्दा फील्डिंग के दम पर श्रीलंका ने गुरुवार को मौजूदा चैंपियन वेस्टइंडीज को 20 रन से हराकर आईसीसी टी-20 विश्व कप में जीत से अपने अभियान का अंत किया। श्रीलंका की पांच मैचों में इस दूसरी जीत से वेस्टइंडीज की सेमीफाइनल में पहुंचने की रही सही उम्मीद भी समाप्त हो गई। अब ग्रुप एक से इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका अंतिम चार में जगह बनाने की दौड़ में हैं।

असलंका ने बल्लेबाजी के लिए अनुकूल परिस्थितियों में 41 गेंदों पर 68 रन बनाए, जिसमें आठ चौके और एक छक्का शामिल है। उन्होंने निसांका (41 गेंदों पर 51 रन, पांच चौके) के साथ दूसरे विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी की। इससे श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने पर तीन विकेट पर 189 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। वेस्टइंडीज के केवल दो बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर (54 गेंदों पर नाबाद 81, आठ चौके, चार छक्के) और निकोलस पूरन (34 गेंदों पर 46 रन, छह चौके, एक छक्का) ही दोहरे अंक में पहुंचे और आखिर में उसकी टीम आठ विकेट पर 169 रन ही बना पाई। श्रीलंका की तरफ से वानिंदु हसरंगा, बिनुका फर्नांडो और चमिका करुणारत्ने दो-दो विकेट लिए।

वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने दूसरे ओवर में ही दोनों सलामी बल्लेबाजों क्रिस गेल (एक) और एविन लुईस (आठ) के विकेट गंवा दिए। बिनुरा फर्नांडो ने गेल को मिडऑफ पर कैच कराया और इसके बाद उनकी गेंद लुईस के बल्ले का किनारा लेकर विकेटों में समाई। गेल इस विश्व कप के चार मैचों में केवल 30 रन बना पाए हैं। पूपन भी जल्द पवेलियन पहुंच जाते लेकिन महेश थीकसाना, ने पहले अपनी ही गेंद पर और फिर फर्नांडो की गेंद पर उनका कैच छोड़ा। इन दो अवसरों को छोड़कर श्रीलंका की फील्डिंग शानदार रहा। पूरन ने जीवनदान का फायदा उठाकर लांग ऑन पर छक्का लगाया, लेकिन वेस्टइंडीज ने पावरप्ले में रोस्टन चेज (नौ) का विकेट गंवा दिया जिनका भानुका राजपक्षे ने शार्ट मिडविकेट पर डाइव लगाकर बेहतरीन कैच लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *