MP के CM शिवराज का ऐलान, पेट्रोल-डीजल पर VAT व अतिरिक्त टैक्स में कमी कर लोगों को दीपावली तोहफा
भोपाल
मध्य प्रदेश में अंततः पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले वैट और अतिरिक्त कर में कमी करके मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नागरिकों को दीपावली का तोहफा दिया है। दीपावली के अगले दिन पांच नवंबर से लोगों को इसका लाभ मिलेगा। भोपाल में शुक्रवार से पेट्रोल 106 रुपए 86 पैसे हो जाएगा जो अभी 118 रुपए 83 पैसे प्रति लीटर है और पांच नवंबर से डीजल 90 रुपए 95 पैसे प्रति लीटर हो जाएगा, जो अभी 107 रुपए 90 पैसे प्रति लीटर था।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों को सस्ता करने के लिए राज्य सरकार के वैट और अतिरिक्ति कर में कमी कर दी है। मुख्यमंत्री ने बताया है कि वैट में राज्य सरकार द्वारा चार प्रतिशत टैक्स की कमी की जाएगी। यही नहीं पेट्रोल पर राज्य में लगने वाले अतिरिक्त कर को दो रुपए और डीजल पर लगने वाले अतिरिक्त कर में डेढ़ रुपए प्रति लीटर की कमी की जा रही है। इससे डीजल-पेट्रोल पर करीब 11 रुपए प्रति लीटर के करों में कमी हो जाएगी।